उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 48 घंटों के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उमस और गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत भारी खबर है. यूपी के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं का सिलसिला शुरू हो गया था, जो अभी भी जारी है. यहां तेज हवाओं सुबह का मौसम थोड़ा ठंडा बना हुआ है. दोपहर में तेज धूप खिली रहती है. चटक धूप के कारण तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. तापमान बढ़ने के साथ यहां गर्मी महसूस की जा रही है. लेकिन आज बारिश से मौसम बदल जाएगा.
आईएमडी से मिली लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक,11 सितंबर 2025 (गुरुवार) को बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, बस्ती संतकबीरनगर, कुशीनगर गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और आस पास के जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही श्रावस्ती, बलिया, देवरिया, सोनभद्र, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और ललितपुर में भी हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है.
वहीं सोनभद्र, वाराणसी, मिर्जापुर, ललितपुर, झांसी में भी हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि प्रयागराज, प्रतापगढ़, चित्रकूट, बांदा, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली में धूप खिली रहेगी. लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून द्रोणी उत्तर की ओर खिसक गई है, जिससे उत्तर प्रदेश के तराई इलाके में अच्छी बारिश होने के आसार हैं. बंगाल की खाड़ी से उठा निम्नदाब क्षेत्र मध्य भारत से गुजरकर दक्षिणी राजस्थान पर सक्रिय है.
इसके चलते 11 सितंबर को नेपाल सीमा से लगे जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को पश्चिमी यूपी (उत्तराखंड सीमा से लगे जिलों तक) बारिश पहुंच सकती है. 13 सितंबर से बारिश में कमी आने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्से को छोड़कर बाकी प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और बारिश छिटपुट होगी. मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में गुरुवार को मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा. आज भी लखनऊ वालों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ेगी. 11 सितंबर को यहां अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-
टमाटर समेत इन फसलों के लिए सुपर बूस्टर डोज है BC-6 ऑर्गेनिक प्रोडक्ट, जानिए फायदे
गाय-भैंस, बकरी नहीं भेड़ पालकर होगी अच्छी कमाई, जानिए पालने की पूरी तैयारी
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today