scorecardresearch
Weather Updates: गरज-आंधी के साथ भारी बारिश की आशंका, 'डिप्रेशन' से बिगड़ेगा कई राज्यों का मौसम

Weather Updates: गरज-आंधी के साथ भारी बारिश की आशंका, 'डिप्रेशन' से बिगड़ेगा कई राज्यों का मौसम

मौसम विभाग ने कहा कि इस अवधि के दौरान दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने मछुआरों को 8-10 सितंबर को पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटों के साथ-साथ समुद्र में न जाने की सलाह दी है, क्योंकि सतह पर 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं.

advertisement
कई राज्यों में Rain का अलर्ट जारी किया गया है कई राज्यों में Rain का अलर्ट जारी किया गया है

मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में 9 सितंबर से भारी बारिश का अनुमान लगाया है, क्योंकि कम दबाव का क्षेत्र गहराकर डिप्रेशन में बदल जाएगा. इसने कहा कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से पर बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर की ओर बढ़ने और बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में डिप्रेशन में बदलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने कहा कि 9 और 10 सितंबर को पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना और झारग्राम जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने कहा कि इस अवधि के दौरान दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने मछुआरों को 8-10 सितंबर को पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटों के साथ-साथ समुद्र में न जाने की सलाह दी है, क्योंकि सतह पर 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि 07-08 सितंबर के दौरान गुजरात, महाराष्ट्र और पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 08-10 सितंबर के दौरान तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: सावधान! दिल्ली-NCR में अभी 3 दिन और परेशान करेगी बारिश, राहत के आसार नहीं

बीते दिन की बात करें तो गुजरात, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई. साथ ही बिहार, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, असम और मेघालय, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, केरल, माहे और कोंकण, गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई.

क्या कहा मौसम विभाग ने?

मौसम विभाग ने कहा, मॉनसून की ट्रफ लाइन का पश्चिमी छोर अपनी सामान्य स्थिति के करीब है और पूर्वी छोर समुद्र तल पर अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में है. अगले 2-3 दिनों तक ऐसा ही रहने की संभावना है. निम्न दबाव का क्षेत्र 6 सितंबर को बंगाल की खाड़ी के मध्य और उससे सटे उत्तरी भाग पर था. इसके धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने और 9 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और गंगीय पश्चिम बंगाल के आसपास के क्षेत्रों, उत्तरी ओडिशा और बांग्लादेश के तटों पर डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है. 

इसके बाद, अगले 3-4 दिनों के दौरान इसके गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तरी ओडिशा, झारखंड और उससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू और कश्मीर के ऊपर एक चक्रवाती सर्कुलेशन के रूप में स्थित है. पूर्वोत्तर राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती सर्कुलेशन मध्य क्षोभमंडल स्तरों तक फैला हुआ है. पश्चिम भारत में हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. सप्ताह के दौरान मध्य भारत में छिटपुट रूप से हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

कहां-कहां होगी बारिश?

07 तारीख को गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 07-09 के दौरान मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र, 07-09 सितंबर के दौरान कोंकण और गोवा में भारी बारिश हो सकती है. अगले 7 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 07 तारीख को सौराष्ट्र और कच्छ, 07-08 के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, 07-08 और 11 और 12 तारीख के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, 11 सितंबर तक कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र, 08-12 सितंबर के दौरान विदर्भ में भारी बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: आंध्र में बारिश से केला, हल्दी और धान की फसलें बर्बाद, कृषि मंत्री ने दिया मदद का भरोसा

07 तारीख को उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान क्षेत्र में छिटपुट बारिश हो सकती है. 07 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में छिटपुट बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 07 तारीख को उत्तराखंड, 09 और 10 तारीख को पूर्वी उत्तर प्रदेश, 07 तारीख को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, 08 सितंबर तक पूर्वी राजस्थान में बारिश हो सकती है.