दिल्‍ली-एनसीआर में आज बारिश के आसार, मुंबई में 5 घंटे की बरसात के बाद हाल-बेहाल 

दिल्‍ली-एनसीआर में आज बारिश के आसार, मुंबई में 5 घंटे की बरसात के बाद हाल-बेहाल 

बुधवार को मुंबई और महाराष्‍ट्र के बाकी हिस्सों में पांच घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई, जिससे स्थानीय ट्रेन और फ्लाइट्स में देरी हुई. साथ ही कहीं-कहीं पानी भरने की गंभीर समस्‍या भी सामने आई जिससे कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति पेश आई. बताया जा रहा है कि इस बारिश ने 5 लोगों की जान भी ले ली है. 

Advertisement
दिल्‍ली-एनसीआर में आज बारिश के आसार, मुंबई में 5 घंटे की बरसात के बाद हाल-बेहाल बारिश के बाद मुंबई के बुरे हाल

मुंबई में बारिश ने जमकर कोहराम मचाया हुआ है. यहां पर बारिश की वजह से जहां 14 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है तो वहीं स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है. पूरे महाराष्‍ट्र में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 26 और 27 सितंबर को महाराष्‍ट्र के अलावा देश के कई हिस्‍सों में भारी बारिश से बहुत ज्‍यादा बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की ओर बढ़ रही हैं, ऐसे में गुरुवार यानी 26 सितंबर को शाम तक बारिश की संभावना बढ़ गई है. इस बारिश के बाद कल और शायद अगले दिन भी बारिश होने की संभावना है, जिसके बाद मौसम में बदलाव की संभावना है. एक नजर डालते हैं देशभर के मौसम के हाल पर. 

महाराष्‍ट्र में आज रेड अलर्ट 

आईएमडी ने 26 सितंबर को सुबह 8:30 बजे तक मुंबई और पूरे महाराष्‍ट्र के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. इसकी वजह से बृहन्मुंबई नगर निगम को मुंबई (बीएमसी) और उसके उपनगरों में स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टी का ऐलान करना पड़ा है. आईएमडी ने अगले पांच दिनों के लिए महाराष्ट्र के पालघर और नासिक जिलों में भारी बारिश के लिए ‘रेड अलर्ट’ और गुरुवार को मुंबई के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है.

बुधवार को मुंबई और महाराष्‍ट्र के बाकी हिस्सों में पांच घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई, जिससे स्थानीय ट्रेन और फ्लाइट्स में देरी हुई. साथ ही कहीं-कहीं पानी भरने की गंभीर समस्‍या भी सामने आई जिससे कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति पेश आई. बताया जा रहा है कि इस बारिश ने 5 लोगों की जान भी ले ली है. 

दिल्‍ली-एनसीआर में मौसम होगा सुहाना  

आईएमडी की मानें तो बंगाल की खाड़ी से हवाएं दिल्ली-एनसीआर की ओर आ रही हैं, जिसके कारण शाम को हल्की बारिश हो सकती है. कल और परसों भी हल्की बारिश की आशंका है. इसके बाद बारिश की गतिविधियां बंद हो जाएंगी और मौसम सुहाना होने की उम्‍मीद है.  इसी तरह से एक या दो दिनों में हिमाचल प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार हिमाचल प्रदेश में हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है.

उत्‍त्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान में भी बारिश 

उत्‍तर प्रदेश के कई हिस्‍सें में भी 26 और 27 सितंबर को भारी बारिश की आशंका जताई गई है.  26 सितंबर यानी गुरुवार को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बादल गरजने के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसके साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के भी आसार हैं. 27 और 28 सितंबर को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश के संकेत हैं. हालांकि, पश्चिमी यूपी में बारिश की तीव्रता मध्यम रहने की संभावना है.

आईएमडी का कहना है कि राजस्‍थान के कुछ जिलों कोटा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर,  बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और झालावाड़ में 26 सितंबर को बारिश की आशंका है. वहीं 27 सितंबर के लिए 23 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, करौली, कोटा, पाली और झालावाड़ शामिल हैं. 

गुजरात और छत्‍तीसगढ़ में भारी बारिश! 

आईएमडी के लेटेस्‍ट बुलेटिन के अनुसार छत्‍तीसगढ़ और आसपास के इलाकों में चक्रवाती स्थितियां बन रही हैं. इसकी वजह से मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, गुजरात और मराठवाड़ा में अगले 4 दिनों तक बारिश का अनुमान है. कोंकण और गोवा के साथ गुजरात और मध्‍य महाराष्‍ट्र में 26 सितंबर को भारी बारिश की आशंका है. 

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT