मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है, जबकि पश्चिमी हिमालय, दक्षिण तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है. वहीं, अगले 4 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की या मध्यम छिटपुट बारिश होने की आशंका है, जबकि छत्तीसगढ़ और विदर्भ में आज छिटपुट ओलावृष्टि की भी आशंका है. इसके अलावा, पंजाब में कुछ जगहों पर धूल भरी आंधी, गरज के साथ छींटे और हल्की बारिश होने की आशंका है.
इसके अलावा, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है, जबकि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में अगले 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी भारत यानी बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. वहीं, उत्तर पश्चिमी भारत यानी पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड); पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में अगले 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- Basmati Farming: बासमती धान की खेती करते हैं तो यहां से मिलेगा सर्टिफाइड बीज, जानकारी भी देंगे वैज्ञानिक
अगर बात मध्य भारत यानी पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ की करें तो अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है, जबकि पश्चिम भारत यानी गुजरात क्षेत्र, सौराष्ट्र, कच्छ, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर भारत यानी अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 48 घंटों के दौरान गरज,बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने की आशंका है, जबकि आज अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा होने की आशंका है.अगर मध्य भारत की बात करें तो अगले 4 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की या मध्यम छिटपुट बारिश होने की आशंका है, जबकि छत्तीसगढ़ और विदर्भ में आज छिटपुट ओलावृष्टि की भी आशंका है.
इसे भी पढ़ें- Mango Variety-6: चौसा आम से जुड़ी चोखी बात, याद आ जाएंगे शेरशाह सूरी
इसके अलावा, पूर्वी भारत के बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में अगले 4 दिनों के दौरान गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से छिटपुट बारिश होने की आशंका है. वहीं आज और कल ओडिशा में और 24 अप्रैल को बिहार में ओलावृष्टि की भी आशंका है. अगर बात दक्षिण भारत की करें तो तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में अगले 4 दिनों के दौरान गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today