आजकल पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. वहीं मैदानी इलाकों में रहने लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली हुई है. हालांकि मौसम के मिजाज में बहुत जल्द बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. दरअसल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं 24 और 25 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है. इसी प्रकार दिल्ली में 24 से 27 जनवरी के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम-
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है. वहीं 23 और 27 जनवरी के बीच भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. हालांकि, 24 और 25 जनवरी को बारिश और बर्फबारी में कमी देखने को मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में अगले हफ्ते बारिश के आसार, पूरे उत्तर भारत में 23-24 को बढ़ सकती है ठंड
वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. जोकि 24 और 27 जनवरी के बीच बढ़ सकती है. इसी प्रकार 24 और 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हर दिन तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है. यहां पर बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. वहीं आज दिल्ली के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़त देखी जा सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं 24 से 27 जनवरी के दौरान बारिश होने के अलावा न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश होगी. वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: पशु मेले में निमाड़ी बैलों की धूम, खासियत जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के लोगों अभी ठंड से राहत मिली हुई है. वहीं आज राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, आज आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. हालांकि, सूरज भी दिखाई देगा. वहीं अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today