scorecardresearch
Weather News: देश के कई राज्यों में आंधी और बारिश की संभावना, दिल्ली-एनसीआर में भी छाए रहेंगे बादल

Weather News: देश के कई राज्यों में आंधी और बारिश की संभावना, दिल्ली-एनसीआर में भी छाए रहेंगे बादल

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने नवीनतम मौसम बुलेटिन में कहा है कि आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और सिक्किम में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इस बीच, मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में 29 मार्च तक ताजा बारिश होने की संभावना है.

advertisement
देश के कई राज्यों में आंधी और बारिश की संभावना देश के कई राज्यों में आंधी और बारिश की संभावना

होली का त्योहार खत्म होते ही भीषण गर्मी का कहर शुरू हो गया है. देश की राजधानी दिल्ली में तापमान 33 डिग्री के पार पहुंच गया है. पिछले एक सप्ताह से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले 3-4 दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है. इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है, इसके साथ ही कुछ राज्यों में लू चलने की भी संभावना जताई गई है.

29 मार्च तक बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने नवीनतम मौसम बुलेटिन में कहा है कि आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और सिक्किम में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इस बीच, मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में 29 मार्च तक ताजा बारिश होने की संभावना है.

हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का असर

एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के हिमालयी क्षेत्र में आने की संभावना है, जिससे 29 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में व्यापक हल्की बारिश और बर्फबारी होगी. इस बीच, 28 और 29 मार्च को हिमाचल प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें: रांची में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, अगले दो दिन तक बारिश का अलर्ट

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और अधिकतम और न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. शहर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री कम है. दिल्ली-एनसीआर में आज बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में एक-दो दिन में बूंदाबांदी भी हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आने वाले 2-3 दिनों में दिल्ली-एनसीआर का तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच सकता है. मंगलवार (25 मार्च) की गर्मी के बाद बुधवार को भी दिन में गर्मी बढ़ेगी. इसके बाद गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

पूर्वोत्तर असम और आसपास के क्षेत्र में एक चक्रवाती परिसंचरण के कारण, आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में व्यापक रूप से हल्की वर्षा होने की संभावना है.

29 मार्च तक पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.