पहाड़ों पर बर्फबारी हुई तो मैदानी इलाकों में ठंड ने कई साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राजस्थान में गर्मियों में पारा 45 से 50 डिग्री रहता है. लेकिन उसी राजस्थान में न्यूनतम तापमान माइनस 3.5 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. खेतों में फसलों पर पानी बर्फ बन गया है. गाड़ियों पर बर्फ जम गई है. शनिवार सुबह लोगों की आंखें खुलीं तो नलों में से बर्फ निकल रही थी. यहां के रेगीस्थान में कई वर्षों की सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. प्रचंड ठंड ने रेगीस्थान को ठिठुरा कर रख दिया है. बीती रात सीजन की सबसे ठंडी रात रही. देश के सबसे गर्म इलाके शेखावाटी चूरू में ऐसी बर्फीली सर्दी ने सबको चौंकाकर रख दिया है.
फतेहपुर में बादल, धुंध और शीतलहर की जुगलबंदी के कारण कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. उत्तरी हवाएं चलने के कारण बीते दिन दोपहर तक सूरज नजर नहीं आया. बीती रात से ओस गिरने के कारण गलन और बढ़ गई है. दिनभर शीतलहर चलने से शु्क्रवार को अधिकतम तापमान में करीब 13 डिग्री की गिरावट आई. सर्दी के सीजन में पहली बार दिन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, राजस्थान में 15 जनवरी से एक दर्जन से ज्यादा जिलों में कड़ाके की शीतलहर चलेगी. प्रदेश के अन्य जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. सीकर में शुक्रवार सुबह से उत्तरी पूर्वी नम हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. हवा में गलन बढ़ने से ठिठुरन बढ़ गई है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर शनिवार को न्यूनतम तापमान माइनस में 3.5 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 12.4 डिग्री रहा.
उत्तर प्रदेश में और कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. शनिवार से यहां ठंड बढ़ने का अनुमान है. वहीं मकर संक्रांति के दिन से भीषण ठंड पड़ने लगेगी जो आगामी एक हफ्ते तक बनी रहेगी. एक हफ्ते के बाद धीरे-धीरे फिर वापस उसी अवस्था में आ जाएगी, जिस अवस्था में अभी वर्तमान समय में ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने 'आजतक' को जानकारी देते हुए बताया कि मकर संक्रांति से उत्तर प्रदेश में और ठंड बढ़ जाएगी जिसके चलते ठिठुरन के साथ गलन भी बढ़ेगी. वैज्ञानिक दानिश ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले की तरह ही रेड अलर्ट जारी रहेगा और शीतलहर भी शुरू होगी. साथ ही हवा की रफ्तार आठ से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में एमएसपी पर खरीदा गया 45.61 लाख मीट्रिक टन धान, तीन दिन और बेच सकेंगे किसान
रात में हवा चलने के कारण वातावरण में गलन होगी. इसके साथ ही झीसी भी पड़ेगी. ठंड बढ़ने के चलते किसानों को सावधानी बरतनी होगी लेकिन पाला नहीं पड़ेगा. सीनियर साइंटिस्ट मोहम्मद दानिश ने आगे बताया कि पूर्वांचल के क्षेत्रों में भी मकर संक्रांति से ठंड पहले की अपेक्षा और बढ़ जाएगी. यहां रात के समय भीषण कोहरा रहेगा और झीसी भी पड़ेगी. बर्फीली हवाएं चलेंगी. कहीं भी बारिश के आसार नहीं हैं.
उत्तर प्रदेश के टिहरी जिले की पर्यटन नगरी धनोल्टी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. यहां सीजन की पहली बर्फबारी से किसानों को अच्छी फसल की उम्मीद लगी है. इस साल बर्फबारी कुछ देर से हुई है. पर्यटन नगरी धनोल्टी के आलू फार्म, बुरांसखंडा, सुरकंडा देवी मंदिर और एपल गार्डन सहित इको पार्क ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. यहां एक से दो इंच तक बर्फ जम चुकी है जिसका सैलानी खूब लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.
सीजन की पहली बर्फबारी से तापमान में काफी गिरावट आई है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. टिहरी जिले के धनोल्टी के अलावा प्रतापनगर और घनसाली के सीमांत ग़ांव गंगी की पहाड़ियों ने भी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. वहीं ऊपरी पहाड़ी में हुई बर्फबारी के चलते निचले हिस्से के तापमान में काफी गिरावट आ गई है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें: Buxar Ground Report: मुआवजे को लेकर शुरू हुआ किसान आंदोलन, अब राजनीति का अखाड़ा बना
चमोली जनपद में बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब औली में रुक-रुक कर बर्फबारी का दौर जारी है. भगवान बद्री विशाल के धाम में हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है और पिछले तीन दिनों से यहां लगातार बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी रुक-रुक कर हो रही है जिससे सर्दी चरम पर पहुंच गई है. इस समय भगवान बद्री विशाल के धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हैं. ऐसे में यहां आईटीबीपी के जवान बद्रीनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात हैं.
दिल्ली में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया. आज दिन भर हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है. दिल्ली में कहीं कहीं शीतलहर का दौर फिर शुरू होगा. रविवार से दिल्ली से सटे राज्यों में शीतलहर चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सुबह 8.30 बजे 88 परसेंट नमी दर्ज की गई. रविवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज होने का अनुमान है.
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़े के मुताबिक, दिल्ली में सुबह 9 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी कि एक्यूआई 374 दर्ज किया गया जो कि बहुत खराब की श्रेणी में आता है. एक्यूआई शून्य और 50 के बीच अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today