मौसम का मिजाज बदला- कई राज्‍यों के तापमान में गिरावट, दिल्‍ली-NCR में चलेंगी सतही हवाएं, पढ़ें ताजा मौसम अपडेट

मौसम का मिजाज बदला- कई राज्‍यों के तापमान में गिरावट, दिल्‍ली-NCR में चलेंगी सतही हवाएं, पढ़ें ताजा मौसम अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्‍ली में दिन के समय में तेज सतही हवाएं चलेंगी. आसमान बीते दिन की तरह ही साफ रहने का अनुमान है. पूरे उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में भारी गिरावट आई है. दिल्ली के तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई.

Advertisement
मौसम का मिजाज बदला- कई राज्‍यों के तापमान में गिरावट, दिल्‍ली-NCR में चलेंगी सतही हवाएं, पढ़ें ताजा मौसम अपडेटदिल्‍ली का 0मौसम

देश में कई राज्‍यों में शीतलहर चल रही है, उसी के साथ सुबह-शाम और दिन के समय मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह-शाम और रात में ज्‍यादा ठंड ताे वहीं दिन के समय तेज धूप और सामान्‍य से अध‍िक तापमान रहने से लोगाें को गर्मी महसूस हो रही है. ऐसे में अप्रैल-जून के बीच भीषण गर्मी का अनुमान लगाया जा रहा है. इस बीच, न्‍यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईमएडी) की वैज्ञानिक सोमा रॉय ने गुरुवार को कहा कि उत्तरी पाकिस्तान और उससे जुड़े ट्रफ के ऊपर बने वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस के कारण पूरे उत्तर भारत में तापमान में काफी गिरावट देखी गई है. यह सिस्‍टम धीरे-धीरे पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहा है, जिससे इलाके में मौसम प्रभावित हो रहा है.

2.8 डिग्री तक गिरा दिल्‍ली का पारा

सोमा रॉय ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते और ट्रफ के धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ने से बुधवार को बहुत बारिश हुई और अच्‍छे से बादल छाए रहे, इसलिए गुरुवार सुबह के बाद, पूरे उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में भारी गिरावट आई है. दिल्ली के तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई. सफदरजंग का तापमान 8.2 डिग्री, पालम का 9.5 डिग्री दर्ज किया गया है. IMD ने कहा कि इससे आगे तापमान में उल्लेखनीय गिरावट होने की उम्मीद नहीं है.

दिल्‍ली में आज चलेंगी तेज सतही हवाएं

मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्‍ली में दिन के समय में तेज सतही हवाएं चलेंगी. आसमान बीते दिन की तरह ही साफ रहने का अनुमान है. इस दौरान न्‍यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अध‍िकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. हालांकि‍, 8 फरवरी से 12 फरवरी तक एक बार फिर अलग-अलग इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है. 9 फरवरी से न्‍यूनतम और अध‍िकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

इन जगहों पर बारिश के आसार

मौसम विभाग ने आज हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की बात कही है. इसके अलावा नॉर्थ-ईस्‍ट में कुछ हिस्‍सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. मध्य असम और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिसके चलते 7 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर असम में भी छिटपुट बारिश और गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. 8 फरवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने वाला एक और नया पश्चिमी विक्षोभ होने की संभावना है. इसके प्रभाव में 8 से 12 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से लेकर हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है.

POST A COMMENT