Weather News: दिल्‍ली को मॉनसून की बरसात का इंतजार तो एमपी और यूपी में झमाझम बारिश का अलर्ट 

Weather News: दिल्‍ली को मॉनसून की बरसात का इंतजार तो एमपी और यूपी में झमाझम बारिश का अलर्ट 

Weather News: राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में मॉनसून के आने की तारीख 27 जून है. पिछले साल भी मॉनसून एक दिन देरी से 28 जून को शहर में पहुंचा था. आईएमडी के अनुसार मॉनसून 2023 में 25 जून, 2022 में 30 जून और 2021 में 13 जुलाई को आया था. आईएमडी के पूर्वानुमान में शनिवार को मध्यम बारिश और गरज के साथ बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है और यलो अलर्ट जारी किया गया है. 

Advertisement
दिल्‍ली को मॉनसून की बरसात का इंतजार तो एमपी और यूपी में झमाझम बारिश का अलर्ट Delhi Monsoon: शनिवार को दिल्‍ली में बारिश का येलो अलर्ट

पिछले कुछ दिनों से मॉनसून जहां देश के दूसरे हिस्‍सों में जमकर बरस रहा है तो वहीं राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के लिए इसका इंतजार लंबा हो रहा है. मॉनसून दिल्‍ली में कब पहुंचेगा अब इसे लेकर मौसम विभाग (आईएमडी) ने एक नई तारीख जारी कर दी है. दिल्‍ली से अलग आईएमडी के अनुसार मध्‍य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल, महाराष्‍ट्र और हिमाचल प्रदेश समेत देश के दूसरे हिस्‍सों में बारिश जारी रहेगी. एक नजर डालते हैं देश में अगले कुछ दिनों के मौसम के हाल पर. 

शनिवार के लिए एक नया अलर्ट 

आईएमडी की तरफ से पिछले दिनों कई बार दिल्‍ली के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मॉनसून को लेकर कई भविष्‍यवाणियां भी की गई हैं. इसके बावजूद दिल्ली के लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं और क्‍योंकि अभी तक मॉनसून दिल्‍ली नहीं पहुंचा है. राष्‍ट्रीय राजधानी में मॉनसून में देरी के कारण, शुक्रवार को उमस का अनुभव हुआ. दिल्ली में मॉनसून के आने की तारीख 27 जून है. पिछले साल भी मॉनसून एक दिन देरी से 28 जून को शहर में पहुंचा था. 

आईएमडी के अनुसार मॉनसून 2023 में 25 जून, 2022 में 30 जून और 2021 में 13 जुलाई को आया था. मौसम विभाग की मानें तो शहर में पिछले तीन से चार दिनों से बादल छाए हुए हैं. हालांकि, कुछ इलाकों में हल्की से बहुत हल्की बारिश ही हुई. आईएमडी के अनुसार इस अवधि के दौरान दिल्ली में लगातार दक्षिण-पूर्वी हवाएं चलीं हैं क्योंकि शहर के दक्षिण में एक पूर्व-पश्चिम मौसमी गर्त और सतह के स्तर से लगभग 2 किमी ऊपर एक अभिसरण रेखा थी.

इस बीच आईएमडी के अनुसार शुक्रवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 1.9 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत से 1.1 डिग्री अधिक है, तथा शाम 5.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 72 प्रतिशत रही. आईएमडी के पूर्वानुमान में शनिवार को मध्यम बारिश और गरज के साथ बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है और यलो अलर्ट जारी किया गया है. 

यूपी में बदलेगा मौसम 

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून सक्रिय तो हो गया है लेकिन पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से उमस बढ़ गई है. अब आईएमडी ने अगले 48 घंटों में मौसम में बदलाव की भविष्‍यवाणी की है. आईएमडी के अनुसार यूपी के 14 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है जिनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. जबकि 55 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह के अनुसार 28 जून से 2 जुलाई तक एक बार फिर से मानसून सक्रिय होगा और पूरे उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश होगी. 

पंजाब से लेकर केरल तक  बारिश  

आईएमडी ने 3 जुलाई तक पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तो 28 और 29 जून को जम्मू-कश्मीर में 'अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा' की संभावना जताई है. 

केरल के एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों के निचले इलाकों में मानसून की बारिश तेज हो गई है. आईएमडी ने तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने राज्य के सात और जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसमें 6 सेमी से 11 सेमी के बीच भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

28 जुलाई को तमिलनाडु में, 3 जुलाई तक कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में और 28, 29 जून और 3 जुलाई को केरल में भारी बारिश होने की संभावना है. आंध्र प्रदेश के कई क्षेत्रों में अगले पांच दिनों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान लगाया है. 28 जून से 1 जुलाई तक मौसम की गतिविधियां तेज होने की उम्मीद है. 

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT