बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, यूरिया और डीएपी की मांग में हो गई बढ़ोतरी

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, यूरिया और डीएपी की मांग में हो गई बढ़ोतरी

यूपी में पिछले सप्ताह रुक-रुक कर हुई बारिश के चलते चना ,सरसों मटर, आलू की अगेती बुवाई कर चुके किसानों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. बुआई के सबसे उपयुक्त समय बारिश से खेतों में ज्यादा नमी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

Advertisement
बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, यूरिया और डीएपी की मांग में हो गई बढ़ोतरी फसल बर्बाद

बेमौसम बारिश ने किसानों की परेशानी को बढ़ा दिया है. रबी सीजन की फसलों के प्रभावित होने का अंदेशा अब बढ़ गया है. वहीं ठंड में भी अब तेजी से इजाफा होने लगा है. किसान खुद के साथ-साथ मवेशियों को भी ठंड से बचने की जुगत में जुट गए हैं. बारिश से मसूरी धान की कटाई और मलाई के साथ-साथ रबी सीजन में गेहूं की बुवाई प्रभावित हो रही है. पिछले सप्ताह रुक-रुक कर हुई बारिश के चलते चना ,सरसों मटर, आलू की अगेती बुवाई कर चुके किसानों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. बुआई के सबसे उपयुक्त समय बारिश से खेतों में ज्यादा नमी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

बेमौसम बारिश से किसान परेशान

रुक-रुक कर हुई बे मौसम बारिश के चलते रबी सीजन में गेहूं ,आलू ,सरसों और मटर की फसले को नुकसान पहुंचा है. रबी सीजन में पछेती बोई जाने वाली फसलों की बुवाई भी प्रभावित हो गई है. मौसम परिवर्तन से चिंतित किसानों ने ठंड से स्वयं के साथ-साथ मवेशियों को बचाने की कोशिश शुरू कर दी है. किसानों ने गिरी हुई धान की फसल के पानी में डूबे होने से दाने काले पड़ रहे हैं. वहीं आलू , मटर और सरसों की आगेती खेती करने वाले किसानों की फसल को नुकसान पहुचा है. बुंदेलखंड के बांदा जनपद में किसानों की धान की फसल को बारिश से नुकसान पहुंचा है.  किसान रामसुख ने बताया कि उसके खेतों की फसल मलाई के लिए रखी हुई थी पूरी फसल भीग गई है. वहीं दूसरे किसान भूरा सिंह ने बताया कि उसकी पूरी धान की फसल भीग चुकी है. अब भीगने से धान का दान भी काला पड़ जाएगा.

ये भी पढ़ें :Onion Price: प्याज के दाम किचन का बजट अभी बिगाड़े रहेंगे, जनवरी 2024 में कीमतें घटने की उम्मीद

मौसम के बिगड़ने का है अनुमान 

मौसम विभाग के डॉ सीताराम मिश्रा ने बताया की न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट हुई है . आगामी 24 घंटे में आंशिक बादल छाए रहने के साथ बारिश की भी  संभावना है लेकिन इस दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश संभावना व्यक्त की गई है. हवा सामान्य से तेज  गति से मुख्यतः पश्चिम चलने के आसार भी है. वहीं इस दौरान ठंड के तेजी से बढ़ाने की भी आसार हैं.

बारिश के साथ-साथ यूरिया की बढ़ गई खपत

कृषि विभाग एक बार फिर से बारिश के बाद सजग हो गया है क्योंकि किसान अब तेजी से खेतों में यूरिया और डीएपी का छिड़काव कर रहे हैं.   चना, मटर और आलू की फसलों में बारिश के बाद डीएपी और यूरिया की खपत बढ़ गई है.ऐसे में अचानक से यूरिया की मांग में दोगुनी से भी ज्यादा का इजाफा हुआ है. कई जिलों में यूरिया और डीएपी के लिए किसानों भटकना पड़ रहा है. 

 

 

POST A COMMENT