scorecardresearch
Weather News Today: हिमाचल में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, 15 अप्रैल तक अलर्ट रहने की सलाह

Weather News Today: हिमाचल में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, 15 अप्रैल तक अलर्ट रहने की सलाह

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिला में भारी बारिश की संभावना है. इन्हीं दिनों में प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी होगी. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने धूल भरी आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की है.

advertisement
मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. (File Photo) मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. (File Photo)

हिमाचल प्रदेश में 13 अप्रैल से एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा. इस दौरान हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, जबकि कम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है. बर्फबारी और बारिश की वजह से प्रदेश के तापमान में भी गिरावट आएगी. फिलहाल प्रदेश में तापमान सामान्य चल रहे हैं. 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिला में भारी बारिश की संभावना है. इन्हीं दिनों में प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी होगी. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने धूल भरी आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की है.

क्या कहा मौसम विभाग ने?

मौसम विभाग ने रविवार को चंबा, कांगा, कुल्लू और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना के साथ 17 अप्रैल तक राज्य में बारिश की भी भविष्यवाणी की है.

ये भी पढ़ें: छोटे से एक बैग से बदलेगी UP में किसानों की किस्मत! आम का होगा बंपर उत्पादन, जानिए इसकी खासियत

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा कि लगातार दो पश्चिमी विक्षोभों और अरब सागर से उच्च नमी के आने के कारण इस सप्ताह के अंत में उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ों और मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी 13 से 15 अप्रैल के बीच तूफान, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चल सकती हैं.

"चक्रवाती सर्कुलेशन के रूप में एक तेज पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पछुआ पवनों में पश्चिम ईरान के ऊपर स्थित है, और मध्य क्षोभमंडलीय पछुआ पवनों में एक और 72 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 32 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चलता है. अरब सागर से उच्च नमी आ रही है. आईएमडी ने एक बयान में कहा, 'उत्तर पश्चिम भारत में 13-15 अप्रैल के दौरान बारिश होने की संभावना है.'

पश्चिमी विक्षोभ का असर

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 13-15 अप्रैल के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश, तेज़ हवाएं और ओलावृष्टि होने की संभावना है, जिसकी तेजी शनिवार और रविवार को चरम पर होगी. आईएमडी ने तेज हवाओं के कारण वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान होने और ओलावृष्टि के कारण खुले स्थानों पर लोगों और मवेशियों के घायल होने की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें: UP Weather Today: यूपी में इस तारीख से होगी गरज-चमक के साथ बारिश, किसानों के लिए जारी हुई एडवाइजरी

आईएमडी ने कहा, तेज़ हवाएं कमजोर ढांचे, 'कच्चे' घरों/दीवारों और झोपड़ियों को आंशिक नुकसान पहुंचा सकती हैं. मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत में किसानों को जल्द से जल्द रकी फसलों, फलों और सब्जियों की कटाई करने और कटी हुई उपज को सुरक्षित स्थानों पर रखने या खेतों में कटी हुई उपज के ढेर को तिरपाल की चादर से ढकने का सुझाव दिया है. मौसम कार्यालय ने जम्मू-कश्मीर के किसानों को जल जमाव से बचने के लिए फसल के खेतों से अतिरिक्त पानी निकालने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने की सलाह दी.