राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, दक्षिण में भी बरसेंगे बादल

राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, दक्षिण में भी बरसेंगे बादल

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में अगले 5 से 6 दिन और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है तो वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के असर से मैदानी राज्यों में 16 और दक्षिण भारत के तमिलनाडु में 19 जनवरी तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है.

Advertisement
राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, दक्षिण में भी बरसेंगे बादलबारिश का अलर्ट

इस समय पूरा उत्तर भारत सर्दी का सितम झेल रहा है. दिल्ली-एनसीआर, यूपी-एमपी, बिहार, राजस्थान और हरियाणा-पंजाब में पिछले एक महीने से ठिठुरन बढ़ी हुई है. ऐसे में समूचा हिस्सा शीतलहर, कोहरा और बारिश के चलते गलन महसूस कर रहा है. उधर, पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी जारी है, जिससे इन राज्यों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है. पहाड़ों में जारी बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है. यही कारण है कि शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में अगले 5 से 6 दिन और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है तो वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के असर से मैदानी राज्यों में 16 और दक्षिण भारत के तमिलनाडु में 19 जनवरी तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं आज के मौसम का ताजा हाल.

दिल्ली-NCR के मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर में कल पूरे दिन घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम रही. वहीं, रात में दिल्ली-NCR में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई. वहीं, आईएमडी ने कोहरे और हल्की हवा के बीच कोहरे का अलर्ट जारी किया है. कुछ इसी प्रकार का मौसम नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा में भी बना हुआ है. इन शहरों में भीषण कोहरा देखने को मिला. आईएमडी के मुताबिक, गुरुवार को भी आसमान में बादल छाए रहने और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:- सावधान! दिल्ली NCR सहित इन राज्यों में बारिश की संभावना, तेज हवाओं का भी अलर्ट

पहाड़ों में बर्फबारी का अलर्ट

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड शीतलहर की चपेट में है और घाटी में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, घाटी में अगले कुछ दिनों में बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, घाटी में 18 जनवरी तक आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. 16 जनवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी की संभावना है. यही हाल हिमाचल और उत्तराखंड का भी है.

तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट

तमिलनाडु के थूथुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. IMD के अनुसार, तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में 17 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, वहीं, 16 जनवरी को चेन्नई और उसके आसपास के जिलों में हल्की बारिश होगी. भारी बारिश मंजोलाई बेल्ट तक ही सीमित रहेगी, जबकि चेन्नई से लेकर डेल्टा जिलों और थूथुकुडी तक के तटीय क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है.

इन राज्यों में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, 16 जनवरी को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, और बिहार के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के समय बहुत घने से लेकर बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है.

POST A COMMENT