दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत गर्मी और लू का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. 18 मई शनिवार को भी कई हिस्सों में तेज गर्मी और लू ने लोगों को परेशान किया. जहां दिल्ली में शनिवार को तापमान 45 डिग्री रिकॉर्ड हुआ तो वहीं यूपी के कई जिलों में तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग की मानें तो अभी फिलहाल इस गर्मी और लू से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. इससे पहले शुक्रवार को भी यही हाल था और लू से लोग बेहाल रहे.
दिल्ली में शनिवार को एक बार फिर कई स्टेशनों पर 45 डिग्री सेल्सियस से ज़्यादा तापमान दर्ज किया किया गया. नोएडा और गुरुग्राम में भी अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया. आईएमडी ने चल रही गर्मी के चलते दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को भी दिल्ली में भीषण गर्मी थी. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह इस मौसम में देश में अब तक का सबसे अधिक तापमान था.
यह भी पढ़ें-कर्नाटक में बारिश से इन जिलों में खत्म हुआ सूखे का दौर, इस बार बंपर फसल उत्पादन की उम्मीद
न सिर्फ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली बल्कि उत्तर प्रदेश के कई जिले भी शनिवार को लू की चपेट में रहे. नोएडा गाजियाबाद और आगरा मथुरा जिलों के लिए लू के प्रकोप को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, मथुरा, आगरा और आसपास के इलाकों में लू ने कहर बरपाया. 18 मई को कानपुर, मेरठ और झांसी में पारा पहुंचा 47 डिग्री सेंटीग्रेट तक पहुंच गया. मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, कन्नौज और आसपास के इलाकों में लू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया.
यह भी पढ़ें-देश में 150 बांधों के जलस्तर में भारी गिरावट, अब मॉनसून की बारिश ही अंतिम सहारा
यूपी के बहराइच में 43.6, बलिया में 42, बाराबंकी में 43.2, बरेली में 42.5, भदोही में 43.5, बिजनौर में 41, बुलंदशहर में 43.6, चंदौली में 43.6, इटावा में 45, फतेहपुर में 45.4, फुर्सतगंज में 44.8, गौतमबुद्ध नगर में 45.8, गाजियाबाद में 43.5, गाजीपुर में 43.1, गोरखपुर में 43.2, हमीरपुर में 45.2, हरदोई में 44.5, जौनपुर में 43.3, झांसी में 46.2, कन्नौज में 44.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में 20 मई तक लू से नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट
यूपी के शामली, कासगंज, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपु, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, फरुखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी एवं आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों तक लू चलने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है. आईएमडी ने कहा है कि यूपी के लखीमपुर खीरी, फरुखाबाद और आसपास के इलाकों में रात में भी तापमान बढ़ने की आशंका है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today