बिजली गिरने से एक किसान की मौतउत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. कालिंजर क्षेत्र के कटरा गांव में खेतों में घास काटने गए एक किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, 32 वर्षीय किसान रामबाबू अपने खेत में घास काट रहे थे. उसी दौरान अचानक मौसम बदला और तेज बारिश के साथ आसमान से बिजली गिरी. बिजली सीधे रामबाबू पर गिरी, जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. आसपास मौजूद किसानों ने तुरंत गांव जाकर परिजनों को सूचना दी.
इस दर्दनाक खबर को सुनते ही परिवार के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. बताया गया कि मृतक किसान रामबाबू बटाई के खेत लेकर खेती किसानी करते थे. उनके छह छोटे-छोटे बच्चे हैं- सबसे बड़ा बेटा सिर्फ 11 साल का है और बाकी बच्चे अभी बहुत छोटे हैं. हादसे के बाद पत्नी और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, पूरे गांव में शोक का माहौल है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी मीडिया सेल ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और कहा कि पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
घटना के बाद कटरा गांव में शोक की लहर है. ग्रामीणों ने बताया कि रामबाबू मेहनती और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, जो दिन-रात अपने परिवार के लिए मेहनत करते थे. अचानक हुई इस घटना से पूरा गांव सदमे में है.
विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश या बादलों की गरज के दौरान खुले मैदान या खेतों में काम करना बेहद खतरनाक हो सकता है. इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और मौसम खराब होते ही तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले जाना चाहिए.
बांदा की यह घटना एक बड़ी चेतावनी है कि प्राकृतिक आपदाएं कभी भी और कहीं भी आ सकती हैं. रामबाबू की मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. प्रशासन से उम्मीद है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द उचित सहायता और मुआवजा मिले.
ये भी पढ़ें:
इन राज्यों में अगले 3 दिनों तक दिखेगा मोंथा का असर, भारी बारिश सहित कोहरा और सर्दी का अलर्ट
पुष्कर पशु मेले में खूब हो रही ऊंटों की बिक्री, ये है खास वजह
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today