मुंबई में आंधी-तूफान के साथ बारिश का कहर, होर्डिंग गिरने से 12 लोगों की मौत, 74 घायल

मुंबई में आंधी-तूफान के साथ बारिश का कहर, होर्डिंग गिरने से 12 लोगों की मौत, 74 घायल

प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटनास्थल का दौरा किया और अधिकारियों को रेस्क्यू से जुड़े कई आदेश दिए. शिंदे ने कहा कि घायल लोगों को बचाना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी और जिन लोगों की जान गई है, उनके परिजनों को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे.

Advertisement
मुंबई में आंधी-तूफान के साथ बारिश का कहर, होर्डिंग गिरने से 12 लोगों की मौत, 74 घायलमुंबई में आंधी-तूफान से भारी नुकसान

मुंबई में अचानक बदले मौसम का कहर देखा गया. धूल भरी आंधी के साथ कई जगह बारिश हुई है. इससे मुंबई के कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है. बड़ी घटना छेदा नगर के जिमखाना रिक्रिएशन सेंटर, सेक्टर-3 में हुई. यहां शाम 4.30 बजे एक होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिर गया. इसमें घटनास्थल पर 100 लोग के फंस गए. पीटीआई के अनुसार आज सुबह अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या 12 हो गई है और घायलों की संख्या 74 हो गई है. हालांकि कल रात तक मरने वालों की संख्या 8 थी और  50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे थे.

घटना के बारे में मुंबई पुलिस ने एक एक्स में लिखा, आज दिनांक 13/05/2024 को समय लगभग 16:30 बजे अचानक आए तूफान और भारी बारिश से विनाशकारी घटना घटित हो गई. रेलवे पेट्रोल पंप, समता कॉलोनी, घाटकोपर (ई) में एक बिलबोर्ड का 70/50 मीटर आकार का मेटल का गर्डर गिर गया, जिससे 37 लोग घायल हो गए. बाद में ताजा अपडेट में घायलों की संख्या 59 हो गई. 

एमएमआरडीए की टीम, जो अमर महल मेट्रो लाइन 4 के नजदीक के स्थान पर काम कर रही थी, तुरंत घटना स्थल पर पहुंची, जहां विशाल होर्डिंग गिरी थी. गैस कटर और क्रेन लिफ्टर सहित लगभग 60 लोग अपने उपकरणों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. पूरे होर्डिंग को उठाने की कोशिश अभी भी जारी है.

12 की मौत, कई घायल

अधिकारियों ने बताया कि दमकल विभाग और पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एंबुलेंस भी भेजी गईं. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त भूषण गगरानी ने कहा, एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की एक टीम बचाव अभियान में शामिल हो गई है. उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के लिए क्रेन और (गैस) कटर भी मौके पर पहुंच गए हैं. अधिकारी ने कहा, "घायल लोगों को नगर निगम द्वारा संचालित राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें: Weather News: उत्तर भारत में गर्मी के बीच इन राज्यों में बारिश के आसार, पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेट

सीएम शिंदे का एक्शन

प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटनास्थल का दौरा किया और अधिकारियों को रेस्क्यू से जुड़े कई आदेश दिए. शिंदे ने कहा कि घायल लोगों को बचाना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी और जिन लोगों की जान गई है, उनके परिजनों को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. साथ ही इस तरह की सभी होर्डिंग्स की सुरक्षा जांच के आदेश दिए गए हैं. शिंदे ने कहा कि घटना में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई जाए.

बदलते मौसम को देखते हुए मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है, शहर में खराब मौसम और धूल भरी आंधी के कारण, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) ने कम दृश्यता और तेज़ हवाओं के कारण लगभग 66 मिनट के लिए उड़ान को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया. परिचालन 17:03 बजे फिर से शुरू हुआ. इस दौरान हवाईअड्डे पर 15 बदलाव देखे गए. सीएसएमआईए ने पिछले सप्ताह अपना प्री-मॉनसून रनवे रखरखाव सफलतापूर्वक पूरा किया, जिससे सुरक्षित और सुचारू विमान संचालन सुनिश्चित हुआ.

जहां बारिश से मुंबई और उसके आसपास के इलाकों के लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं मौसम में अचानक बदलाव के कारण यातायात रुक गया क्योंकि यात्रियों ने तूफान के दौरान इधर-उधर रुक कर सुरक्षित जगहों पर आश्रय लिया. बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि बिलबोर्ड गिरने की घटना में घायल हुए लोगों को नगर निकाय द्वारा संचालित राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया है.(विद्या का इनपुट)

ये भी पढ़ें: झारखंड में बारिश के बाद गर्मी से फिलहाल मिली राहत, 15 मई तक बारिश का येलो अलर्ट

 

POST A COMMENT