दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी से लोग परेशान हैं. वहीं पूर्वी, मध्य और दक्षिणी भारत के कई राज्यों में आंधी और बारिश का दौर जारी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 14 मई तक पूर्वी और मध्य भारत में और दक्षिण भारत में 16 मई तक आंधी, बारिश और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा कि उत्तरी पाकिस्तान पर एक चक्रवाती सर्कुलेशन विकसित हो रहा है. एक पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव है. मौसम के इन दोनों सिस्टम के कारण उत्तर भारत में बारिश होने की उम्मीद है. पूर्वोत्तर राज्यों के लिए जारी अनुमान के अनुसार 15 मई तक बारिश और तूफान की संभावना है.
हालांकि उत्तर पश्चिम भारत के लिए आईएमडी ने एक बार फिर गर्म मौसम होने का अनुमान लगाया है. आईएमडी ने कहा है कि 16 मई से फिर से एक हीट वेव की शुरुआत हो सकती है. इसके कारण तापमान बढ़ सकता है. अगले 24 घंटों में उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है. लेकिन, अगले दिनों में लगभग 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखी जा सकती है. बता दें कि दो दिन पहले आंधी तूफान के साथ हुई बारिश के कारण उत्तर पश्चिम भारत में गर्मी से काफी राहत मिली थी. पर एक बार फिर से तापमान बढ़ने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ेंः इस राज्य में सूखा प्रभावित किसानों के लिए खुशखबरी, 16 लाख परिवारों को मिलेंगे 3-3 हजार रुपये
पिछले 24 घंटे के दौरान मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, केरल, झारखंड और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा हुई. इस दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में ओलावृष्टि दर्ज की गई. बिहार और छत्तीसगढ़ के अलावा पश्चिम बंगाल के गंगीय इलाके, ओडिशा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना के कई क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं. वहीं तमिलनाडु के इरोड में जबरदस्त गर्मी का अनुभव किया गया. यहां पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इधर उत्तराखडं में पांच जिलों के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात से साथ-साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. इस दौरान उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान लगाया गया है. खराब मौसम को देखते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ेंः झारखंड में बारिश के बाद गर्मी से फिलहाल मिली राहत, 15 मई तक बारिश का येलो अलर्ट
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण ओडिशा, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, केरल, तेलंगाना, बिहार और उत्तर प्रदेश के तलहटी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. पश्चिमी हिमालय के सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट बर्फबारी की संभावना जताई गई है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में छिटपुट बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ धूर भरी आंधी भी चलने का अनुमान है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today