Monsoon Update: आज देश के कई राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, पढ़ें पूरा अपडेट

Monsoon Update: आज देश के कई राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, पढ़ें पूरा अपडेट

मौसम विभाग ने आज दक्षिण से लेकर उत्तर भारत तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस बारिश के कारण कुछ जगहों पर बाढ़ की स्थिति भी पैदा हो सकती है.

Advertisement
Monsoon Update: आज देश के कई राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, पढ़ें पूरा अपडेटपहाड़ी इलाकों में फिर बारिश का दौर जारी है!

मौसम विभाग ने आज देश के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है. उनमें तेलंगाना, महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर के कई राज्य शामिल हैं. इसके अलावा मुंबई में भी रेड अलर्ट (Mumbai Red Alert) जारी कर दिया गया है. वहीं महाराष्ट्र के रत्नागिरी और रायगढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. बाकी राज्यों में आंधी-तूफान और तेज रफ्तार हवाओं की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग (IMD) ने खराब मौसम को देखते हुए लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की सलाह दी है.

वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुरू में भविष्यवाणी की थी कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 26 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश होगी. ऐसे में अब उम्मीद है कि इसी तरह का मौसम पूरे सप्ताह बना रहेगा. 

31 जुलाई तक उत्तर पश्चिम भारत में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, तेलंगाना, विदर्भ, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में बेहद भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. पूर्वी भारत में शनिवार से बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी. 31 जुलाई तक उत्तर पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम बारिश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

31 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश होने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में शुक्रवार से भारी बारिश होगी. आज राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है. गुरुवार से शनिवार तक मध्य भारत में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. छत्तीसगढ़ और विदर्भ में भी आज अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: तेलंगाना में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, अलर्ट पर पूरा सरकारी महकमा

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बाढ़ की स्थिति जारी

अधिकारियों के मुताबिक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हिंडन और यमुना बाढ़ के मैदानों में बाढ़ की स्थिति जारी है, जिससे 17 गांव प्रभावित हुए हैं, जहां 3,100 से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं और आश्रय घरों में चले गए हैं, जबकि लगभग 1,600 हेक्टेयर भूमि जलमग्न हो गई है. यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में 4 दिनों से अधिक समय तक नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

मौसम का पूर्वानुमान

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने हिमाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है.

POST A COMMENT