दिल्ली-NCR में भारी बारिश, सड़कें बनीं तालाब... ट्रैफिक जाम से बुरा हाल 

दिल्ली-NCR में भारी बारिश, सड़कें बनीं तालाब... ट्रैफिक जाम से बुरा हाल 

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट समेत एनसीआर के अधिकतर इलाकों में मॉनसून एक्टिव हो गया है. दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम के करवट लेते ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. इस सीज़न में पहली बार मॉनसूनी की अच्छी बारिश देखने को मिली है.  बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कें लबालब हैं, जिससे गाड़ियों की रफ्तार सुस्त होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है.

Advertisement
दिल्ली-NCR में भारी बारिश, सड़कें बनीं तालाब... ट्रैफिक जाम से बुरा हाल दिल्‍ली-नोएडा में बुधवार को हुई जोरदार बारिश

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट समेत एनसीआर के अधिकतर इलाकों में मॉनसून एक्टिव हो गया है. दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम के करवट लेते ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. इस सीज़न में पहली बार मॉनसूनी की अच्छी बारिश देखने को मिली है.  बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कें लबालब हैं, जिससे गाड़ियों की रफ्तार सुस्त होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है. करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास भारी जलभराव हुआ है.  इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ  घंटों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.  

गर्मी और उमस से मिली राहत 

दिल्लीवासियों को गर्मी और उमस भरे मौसम से राहत मिली, क्योंकि बुधवार शाम को शहर में भारी बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. मंगलवार को दिल्ली में इस साल इस महीने का सबसे अधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, पारा 39.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो मौसम के सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) ने शाम को कहा, 'अगले दो घंटों में उत्तरी दिल्ली, मध्य दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, एनसीआर में मध्यम बारिश के साथ-साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है.' आईएमडी के अनुसार, शाम 5.30 बजे आर्द्रता का स्तर 63 प्रतिशत था. शहर में सुबह न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक था. आईएमडी ने 5 अगस्त तक बारिश का मौसम जारी रहने का अनुमान लगाया है.  

यह भी पढ़ें-बाढ़-लैंडस्लाइड की चपेट में पूरा देश, वायनाड में 158 की मौत, पढ़ें मौसम की 10 बड़ी घटनाएं

कई इलाकों में भरा पानी 

भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कें लबालब हैं, जलभराव की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.  मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान अच्छी बारिश होने की संभावना है.    वेस्ट दिल्ली के अधिकतर इलाकों में झमाझम बरसात के बीच तेज हवाएं चल रही हैं की वजह से जहां एक तरफ मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को उमेश्वरी गर्मी से राहत मिल रही है वहीं दूसरी तरफ यह बरसात लोगों के लिए आफत बनकर भी आई है कुछ इलाकों में जहां जल भराव हो गया.

यह भी पढ़ें-गंभीर सूखे की चपेट में दिल्ली, जुलाई में 83 परसेंट कम हुई बारिश

बारिश और तेज हवा के बीच तिलक नगर मुख्य सड़क पर पहले एक यूकेलिप्टस का पेड़ बिजली के तार पर गिरा जिससे बिजली का खंभा टूटकर निजी बैंक के आगे खड़ी कार और बाइक पर जा गिरा. गनीमत रही कि आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था वरना तार में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ सकता था. आनन फानन में फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई और बिजली कटवाई गई और एक बड़ा हादसा टल गया. 

यह भी पढ़ें-सूखे से फसलों को बचाने के लिए इन बातों पर ध्यान दें किसान

इस बार जुलाई में कम बारिश 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 1 से 30 जुलाई के बीच 203 मिमी बारिश दर्ज की गई है. पिछले साल जुलाई के पूरे महीने के दौरान 384 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. जुलाई 2023 में हुई बारिश सामान्य बारिश से 83 प्रतिशत अधिक थी. बता दें कि दिल्ली को पिछले साल जुलाई में भारी बारिश से बाढ़ जैसी सबसे खराब स्थिति से जूझना पड़ा था.  मौसम कार्यालय ने आने वाने दिनों के लिए भी हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है और यहां के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट है.  मौसम विभाग ने 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है, जो "सतर्क रहने" की स्थिति को दर्शाता है.  

यह भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश में मॉनसून पकड़ेगा रफ्तार, यूपी के इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना 

दिल्ली के अलावा इसके आसपास के इलाकों में भी आज भारी बारिश का अलर्ट है. बुधवार को नोएडा में भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट, गुरुवार और शुक्रवार: लगातार बारिश के लिए ‘येलो’ अलर्ट नोएडा और दिल्ली एनसीआर में अपेक्षित प्रभाव नजर आएगा.  नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों में बुधवार से भारी बारिश होने की संभावना है. नोएडा मौसम पूर्वानुमान में 3 अगस्त तक अस्थिर स्थिति बनी रहने की भविष्यवाणी की गई है, जिसमें बादल छाए रहेंगे और जलभराव की संभावना है.

POST A COMMENT