गंभीर सूखे की चपेट में दिल्ली, जुलाई में 83 परसेंट कम हुई बारिश

गंभीर सूखे की चपेट में दिल्ली, जुलाई में 83 परसेंट कम हुई बारिश

मूसलाधार बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी को थाम सा दिया, सड़कों पर पानी भर गया और पार्किंग में छत गिरने के बाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर फ्लाइट को बंद कर दिया गया. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में 17 बारिश वाले दिन दर्ज किए गए, जो 2023 और 2022 दोनों में 19 और 2021 में 18 से कम है.

Advertisement
गंभीर सूखे की चपेट में दिल्ली, जुलाई में 83 परसेंट कम हुई बारिशसूखे की चपेट में दिल्ली

सामान्य से अधिक बारिश के बावजूद, दिल्ली में जुलाई में 82 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में इस जुलाई में पिछले साल के पूरे महीने के मुकाबले अब तक 82 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है, जबकि इस अवधि में सामान्य से 1 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 1 से 30 जुलाई के बीच 203 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके विपरीत, पिछले साल पूरे महीने के दौरान 384 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. जुलाई 2023 में 31 दिनों के लिए दिल्ली की कुल बारिश सामान्य से 83 प्रतिशत अधिक थी. पिछले साल जुलाई में भारी बारिश के कारण दिल्ली में कई इलाकों में बाढ़ जैसी सबसे खराब स्थिति का सामना करना पड़ा था. मौसम अधिकारियों के अनुसार, इस साल मॉनसून 28 जून को दिल्ली पहुंचा. अपने पहले दिन, शहर में 24 घंटे में 228 मिमी बारिश दर्ज की गई- 88 वर्षों में जून में एक दिन में सबसे अधिक बारिश. 

अब तक 447 मिमी दर्ज हुई बारिश

मूसलाधार बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी को थाम सा दिया, सड़कों पर पानी भर गया और पार्किंग में छत गिरने के बाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर फ्लाइट को बंद कर दिया गया. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में 17 बारिश वाले दिन दर्ज किए गए, जो 2023 और 2022 दोनों में 19 और 2021 में 18 से कम है. विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में आमतौर पर मॉनसून के मौसम में लगभग 650 मिमी बारिश होती है. राष्ट्रीय राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र, सफदरजंग मौसम केंद्र ने इस साल अब तक 447 मिमी बारिश दर्ज की है. इस महीने दिल्ली में भीषण उमस भी रही, जबकि कोई लू नहीं चली. इस महीने औसत अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा है. मौसम कार्यालय ने बुधवार को भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है और आईएमडी के कलर कोड में "सतर्क रहें" स्थिति को दर्शाते हुए 'नारंगी' अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: इन तीन राज्यों में भारी बारिश के आसार, बिजली गिरने की भी आशंका

नॉर्थ दिल्ली में सबसे कम बारिश हुई

दिल्ली की बात करें तो पश्चिमी दिल्ली के बाद उत्तरी दिल्ली में सबसे कम बारिश हुई है. यहां 64 फीसदी कम बारिश हुई है. यहां 193.1 मिमी की जगह सिर्फ 70 मिमी बारिश हुई है. इसके बाद पूर्वी दिल्ली में 34 फीसदी कम बारिश हुई है, दक्षिणी दिल्ली में 32 फीसदी कम बारिश हुई है, दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में 27 फीसदी कम बारिश हुई है और मध्य दिल्ली में 22 फीसदी कम बारिश हुई है. वहीं उत्तर पश्चिमी दिल्ली में सामान्य से 57 फीसदी अधिक बारिश हुई है. राजधानी में सबसे अधिक बारिश यहीं हुई है. यहां 125.1 मिमी की जगह 196.5 मिमी बारिश हुई है. इसके अलावा नई दिल्ली में 35 फीसदी अधिक और उत्तरी दिल्ली में 46 फीसदी अधिक बारिश हुई है. ये वो जिले हैं जहां 28 जून को एक ही दिन में बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: Crop Insurance : यूपी में खरीफ फसलों का बीमा कराने का आखिरी मौका, मोटे अनाज भी फसल बीमा में शामिल

यहां हुई सबसे अधिक बारिश

देश में सबसे ज़्यादा बारिश तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में हुई है. यहां 450 फ़ीसदी ज़्यादा बारिश हुई है. यहां 31 मिमी की जगह 251.6 मिमी बारिश हुई. विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में मॉनसून तेज़ी पकड़ेगा. हालांकि, दिल्ली एनसीआर में इस समय बेहद उमस भरी गर्मी पड़ रही है. यहां सही मायनों में मॉनसून की बारिश सिर्फ़ तीन दिन हुई है.

POST A COMMENT