Weather Updates: जानें कैसा रहेगा आज पंजाब, हिमाचल का मौसम, पीएम मोदी करने वाले हैं दौरा 

Weather Updates: जानें कैसा रहेगा आज पंजाब, हिमाचल का मौसम, पीएम मोदी करने वाले हैं दौरा 

इस साल हिमाचल प्रदेश और पंजाब दोनों में मौसमी बारिश सामान्य से ज्‍यादा रही है और यही इन राज्यों के कई हिस्सों में आई बाढ़ का कारण बताया जा रहा है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 1 जून से 8 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश में 45 प्रतिशत और पंजाब में 55 प्रतिशत जयादा बारिश हुई है. बांधों के नीचे कई धाराएं और नाले भी हैं जो व्यास और सतलुज नदियों में पानी के बहाव में योगदान करती हैं. 

Advertisement
Weather Updates: जानें कैसा रहेगा आज पंजाब, हिमाचल का मौसम, पीएम मोदी करने वाले हैं दौरा Punjab Flood: पंजाब के 23 जिले हैं बाढ़ से प्रभावित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब और हिमाचल प्रदेश के दौरे पर जाने वाले हैं. पीएम यहां पर बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करने वाले हैं. अधिकारियों ने बताया कि पीएम हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जाकर अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और स्थिति पर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. वहीं वह कांगड़ा में बाढ़ प्रभावित लोगों और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व आपदा मित्र टीम से भी मुलाकात करेंगे. पंजाब में पीएम मोदी गुरदासपुर जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और जमीनी हालात के सिलसिले में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. 

ज्‍यादा बारिश बनी बाढ़ की वजह 

इस साल हिमाचल प्रदेश और पंजाब दोनों में मौसमी बारिश सामान्य से ज्‍यादा रही है और यही इन राज्यों के कई हिस्सों में आई बाढ़ का कारण बताया जा रहा है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 1 जून से 8 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश में 45 प्रतिशत और पंजाब में 55 प्रतिशत जयादा बारिश हुई है. बांधों के नीचे कई धाराएं और नाले भी हैं जो व्यास और सतलुज नदियों में पानी के बहाव में योगदान करती हैं. 

मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार अगले 5 दिनों तक पंजाब में मौसम सामान्‍य रहने वाला है. पंजाब के 23 जिले अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मलेरकोटला, मानसा, मोगा, पठानकोट, पटियाला, रूपनगर, संगरूर, एसएएस नगर (मोहाली), श्री मुक्तसर साहिब, एसबीएस नगर और तरनतारन, बाढ़ की चपेट में हैं. राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. मौसम सामान्‍य रहने की भविष्‍यवाणी के बाद भी प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है. 

हिमाचल को हुआ बड़ा नुकसान 

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण तीन नेशनल हाइवे समेत कुल 747 सड़कें बंद हैं. स्थानीय मौसम विभाग ने सोमवार को अगले चार दिनों यानी शुक्रवार तक बारिश न होने यानी शुष्क मौसम का अनुमान जताया है. राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-3) मंडी-धर्मपुर मार्ग, (NH-70) जालंधर-मंडी मार्ग और (NH-305) औट-सैंज मार्ग यातायात के लिए बंद हैं. इसके अतिरिक्त, राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) के अनुसार, राज्य में 959 बिजली ट्रांसफार्मर और 472 वॉटर सप्‍लाई प्रोजेक्‍ट्स पर असर पड़ा है.  

कुल्लू क्षेत्र में सबसे अधिक 225 सड़कें बंद हैं, इसके बाद मंडी में 183 और शिमला क्षेत्र में 137 सड़कें बंद हैं. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि हिमाचल प्रदेश में 20 जून से 8 सितंबर तक भारी बारिश के कारण बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं से कुल 4,122 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. राज्य में अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में 370 लोगों की मौत हो चुकी है. 

कैसा रहेगा दिल्‍ली का हाल 

बात करें राजधानी की तो मंगलवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. आईएमडी का अनुमान है कि  ने अनुमान लगाया है कि बुधवार तक दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा जिसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट आने की उम्मीद है. सोमवार को, क्षेत्र में मौसम काफी हद तक शुष्क रहा और पिछले 24 घंटों में कोई बारिश नहीं हुई. 

यह भी पढ़ें-

POST A COMMENT