Rain Alert: जाने से पहले जमकर बरसेंगे बादल भारत में मॉनसून की विदाई में अब कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि जाने से पहले जमकर बरसकर जाएगा. दिल्ली में जहां सोमवार को तेज बारिश का अलर्ट है तो वहीं हिमाचल प्रदेश को फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. गुजरात के भी कई हिस्सों में तेज बारिश का दौर जारी है. वहीं पंजाब को दो दिनों तक बारिश से राहत मिली लेकिन रविवार को फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है. एक नजर डालते हैं मौसम के मिजाज पर.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.5 डिग्री कम है. आईएमडी ने सोमवार को शहर में गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. रविवार को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मौसम की स्थिति काफी हद तक शुष्क रही, केवल कुछ चुनिंदा इलाकों में हल्की बारिश हुई. रिज में सुबह 8.30 बजे तक 5.7 मिमी संचयी वर्षा दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 74 के साथ 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज की गई.
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की विदाई से पहले मौसम का मिजाज अभी भी बारिश वाला है.आईएमडी के अनुसार आज यानी सोमवार को राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ आंधी और तेज बारिश होने की संभावना है.आईएमडी की मानें तो दिन के समय आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं भी चलेंगी. आईएमडी ने 8 सितंबर से 15 सितंबर तक राज्य में भारी बारिश की आशंका जताई है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हिमाचल प्रदेश में 20 जून से 7 सितंबर तक भारी बारिश के कारण बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं से कुल 4,080 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. राज्य में अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में 366 लोगों की मौत हो चुकी है.
हिमाचल से अलग उत्तराखंड में मौसम थोड़ा गर्म होने लगा है. लेकिन रविवार को हुई बारिश से थोड़ी देर को राहत मिली. देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं पर तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट है, जबकि बाकी जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने की संभावना है. आईएमडी की मानें तो 13 सितंबर तक प्रदेश में हल्की और तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं. रविवार को भी सुबह से मौसम साफ रहा और चटख धूप खिली रही, जिसकी वजह से दिन के समय गर्मी का एहसास हुआ. दिन चढ़ने के साथ तापमान भी बढ़ गया. रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री बढ़कर 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आईएमडी ने जिन जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है उनमें-
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today