मध्य प्रदेश में मॉनसून पहुंच चुका है. इसके साथ ही यहां बारिश का दौर शुरू हो चुका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने कई जगहों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD ने सोमवार को ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मंगलवार सुबह तक मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी और अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की, जबकि राज्य के कई इलाकों में बरसात हो रही है. आईएमडी के अनुसार, पूर्वी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5 मिमी से 115.5 मिमी) से बहुत भारी (115.6 मिमी से 204.4 मिमी) वर्षा के साथ अत्यधिक भारी बारिश (204.5 मिमी से अधिक) और बिजली गिरने के साथ आंधी आने की संभावना है.
आईएमडी ने कहा है कि बारिश का अलर्ट मंगलवार सुबह तक के लिए है. अलर्ट में कहा गया है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और बिजली गिरने के साथ आंधी आने की भी संभावना है. IMD के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि सागर, नरसिंहपुर, बैतूल, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट और जबलपुर जिलों में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
IMD के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि अशोक नगर, भोपाल, सीहोर, विदीहा, रायसेन, बुरहानपुर, रतलाम, दमोह, छतरपुर, कटनी, शहडोल, अनूपपुर, सिंगरौली, सीधी और उमरिया में बिजली गिरने के साथ मध्यम बारिश (15.6 मिमी से 64.4 मिमी) जारी रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Monsoon Rain: राजस्थान में आफत बनी मॉनसून की पहली बारिश, बिजली गिरने से चार की मौत
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, आगर मालवा, राजगाह, उज्जैन और अन्य जिलों में हल्की बारिश (2.5 मिमी से 15.5 मिमी) जारी रहने की उम्मीद है. मौसम के आंकड़ों से पता चला है कि सोमवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों में मध्य राज्य के इक्कीस जिलों में बारिश हुई. इसमें कहा गया है कि इसी अवधि में बैतूल जिले में राज्य में सबसे अधिक 120.6 मिमी बारिश हुई, इसके बाद भोपाल में 77.2 मिमी, रतलाम में 61.0 मिमी, खरगोन में 59.8 मिमी, मंडला में 54.4 मिमी, जबलपुर में 55.0 मिमी बारिश हुई.
दूसरी ओर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की यात्रा स्थगित कर दी गई है. हालांकि, प्रधानमंत्री की भोपाल यात्रा जहां वे पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, और भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के एक बूथ-स्तरीय समारोह को अलग से संबोधित करेंगे, मंगलवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी. प्रधानमंत्री को आदिवासी बहुल इलाकों में दौरा करना था जिसे भारी बारिश को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Himachal Flood: हिमाचल में मॉनसून की बारिश का कहर... अब तक 27 करोड़ का नुकसान, 301 सड़कें बंद
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today