जानें कैसा रहेगा आज का मौसमअगले 7 दिन में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मौसम बदलने वाला है. तीन पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) लगातार आने के कारण कश्मीर घाटी और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. विशेष रूप से 22 और 23 जनवरी को कश्मीर में भारी बर्फबारी हो सकती है और 23 जनवरी को हिमाचल के ऊंचे हिस्सों में भी.
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के मैदानी इलाकों में 22 से 25 जनवरी के बीच कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इससे किसानों और आम लोगों को बारिश के कारण मौसम में बदलाव महसूस होगा.
अगले 2-3 दिन में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार में सुबह और रात के समय घना कोहरा रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में भी इन इलाकों में दृश्यता बहुत कम रही, जैसे अमृतसर और लखनऊ में लगभग 0 मीटर तक. ऐसे कोहरे से सड़कों पर सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है.
हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों में ठंड की तीव्रता बनी हुई है. हिमाचल के ऊंचे इलाकों में कोल्ड वेव यानी बहुत ज्यादा ठंड के हालात रहेंगे. उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में ग्राउंड फ्रॉस्ट यानी जमीन पर बर्फ जमने जैसी स्थिति भी बन सकती है.
पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब और उत्तराखंड के कई इलाकों में तापमान 1-4°C रहा. पंजाब के अमृतसर में सबसे कम तापमान 2.9°C दर्ज किया गया. अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन बाद में 2-4°C तक धीरे-धीरे बढ़ सकता है. महाराष्ट्र में भी तापमान में 2-4°C की बढ़ोतरी होगी.
दक्षिण-पूर्वी भारत में नॉर्थईस्ट मानसून के बारिश का मौसम समाप्त हो गया है. वहां अब मौसम शुष्क रहेगा और अगले दो दिनों तक कोई खास बारिश की संभावना नहीं है.
कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे हिस्सों में 23 जनवरी को तूफान, बिजली गिरने और तेज हवाओं की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 22 और 23 जनवरी को तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.
अगले 7 दिन में पश्चिमी हिमालय में बारिश और बर्फबारी, उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और घना कोहरा, और कुछ हिस्सों में ठंड और कोल्ड वेव का असर रहेगा. दक्षिण-पूर्व भारत में मौसम शुष्क रहेगा. लोग और किसान मौसम की जानकारी लेकर अपने काम और यात्रा में सावधानी बरतें.
ये भी पढ़ें:
बिहार में डेयरी और मत्स्य क्षेत्र को मिलेगी तेजी, हर गांव में DCS और पंचायतों में सुधा केंद्र की तैयारी
फर्जी बैंक खाते का शिकार बना मजदूर, IT ने थमा दिया 7 करोड़ से ज्यादा का नोटिस
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today