Aaj Ka Mausam: घने कोहरे के आगोश में दिल्ली-NCR, कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी

Aaj Ka Mausam: घने कोहरे के आगोश में दिल्ली-NCR, कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस समय उत्तर भारत के कई इलाको में घना कोहरा है. दिल्ली में भी विजिबिलिटी बेहद कम है. ऐसा ही हाल अन्य राज्यों में भी है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

Advertisement
Aaj Ka Mausam: घने कोहरे के आगोश में दिल्ली-NCR, कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारीजानें कैसा रहेगा आज का मौसम

पश्चिम-उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. घने कोहरे और धुंध ने और मुसीबत बढ़ा रखी है. वहीं, बात करें आज के मौसम की तो दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की आगोश में है. धुंध इतनी ज्यादा है कि सड़क पर दिखाई देना मुश्किल हो रहा है. नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी है. वहीं, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में भी यही हाल है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.  

इन राज्यों में शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में अभी ऐसी ही ठंड और कोहरे का प्रकोप बना रह सकता है. 17 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर का दौर जारी रहेगा. वहीं, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में 18 जनवरी को भी यह स्थिति देखी जा सकती है.

यूपी के कई शहरों में जीरो विजिबिलिटी

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ अब बहुत घना कोहरा लोगों को काफी परेशान कर रहा है. वहीं,मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ समेत पश्चिमी यूपी के अधिकतर इलाकों में सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा है. जिससे सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ी है तो वहीं, ट्रेनों पर भी इसका असर दिख रहा है.

बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम?

बिहार में तेज धूप के कारण मौसम में काफी नरमी आई है. सुबह-शाम के समय लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है, लेकिन रात के न्यूनतम तापमान में इसके अनुरूप वृद्धि नहीं रही है. तराई वाले इलाकों में मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक बिहार में शुष्क मौसम का पूर्वानुमान लगाया है और शीतलहर या ठंड की कोई चेतावनी जारी नहीं की है.

इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 17 से 21 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. वहीं, उत्तराखंड में भी कहीं कहीं बारिश या बर्फबारी हो सकती है. मैदानी राज्यों में 18 और 19 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. पूर्वी भारत के राज्यों जैसे झारखंड और ओडिशा में ठंडी हवाओं के साथ कोहरे का असर जारी रहेगा. पश्चिमी राजस्थान और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में भी रात का तापमान नीचे बना रहेगा.

किसानों और पशुपालकों के लिए सलाह

मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि ठंड और पाले से फसलों को बचाने के लिए शाम के समय हल्की और बार बार सिंचाई करें. सब्जियों और नर्सरी पौधों को पुआल या पॉलीथीन से ढक कर रखें. वहीं, पशुपालकों को रात के समय पशुओं को खुले में न छोड़ने और सूखा बिछावन देने की सलाह दी गई है. पोल्ट्री फार्म में चूजों को गर्म रखने के लिए अतिरिक्त इंतजाम जरूरी हैं. 

POST A COMMENT