Weather Update: इन जगहों पर गिरेगा तापमान, शीतलहर बरपाएगी कहर! जानें देशभर के मौसम का हाल

Weather Update: इन जगहों पर गिरेगा तापमान, शीतलहर बरपाएगी कहर! जानें देशभर के मौसम का हाल

IMD ने दक्षिण भारत में भारी बारिश और उत्तर भारत में शीतलहर व कोहरे का अलर्ट जारी किया है. कई राज्यों में तापमान तेजी से गिर रहा है. दिल्ली में हल्का कोहरा और ठंडी हवाएं बनी रहेंगी. जानिए राज्‍यवार मौसम का अपडेट...

Advertisement
Weather Update: इन जगहों पर गिरेगा तापमान, शीतलहर बरपाएगी कहर! जानें देशभर के मौसम का हालकई राज्‍यों में शीतलहर बरपाएगी कहर (सांकेतिक तस्‍वीर)

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए देशभर में बारिश, शीतलहर और घने कोहरे को लेकर महत्वपूर्ण अलर्ट और चेतावनियां जारी की हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण भारत में भारी बारिश का दौर जारी रहने वाला है, जबक‍ि उत्तर भारत में तापमान में तेज गिरावट के साथ शीतलहर और कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, लक्षद्वीप और रायलसीमा में भारी बारिश होने की संभावना है. 

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में शीतलहर का तेज असर देखने को मिल सकता है, जबकि झारखंड में 6 और 7 दिसंबर को शीतलहर के बढ़ने की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा समेत पूर्वोत्तर में 5 से 9 दिसंबर के बीच घना कोहरा छाने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में भी सुबह कोहरे के हालात बिगड़ सकते हैं.

देशभर में ऐसा रहेगा तापमान का रुख

उत्तर भारत में तापमान कई जगह 5 डि‍ग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. पंजाब के आदमपुर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. दिल्ली, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी तापमान सामान्य से काफी नीचे है. वहीं, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में अगले दो दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस और गिरने की संभावना है. महाराष्ट्र में तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, जबकि गुजरात में भी एक सप्ताह तक स्थिर मौसम रहने का अनुमान है.

दिल्ली NCR में छाएंगे आंशि‍क बादल

दिल्ली में सुबह हल्का कोहरा और दिन में साफ से आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 22 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 4 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. 5 दिसंबर को कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है. उत्तर पश्चिमी हवाएं सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ाने वाली रहेंगी.

उत्‍तरी राज्‍यों में तापमान में गिरावट

इधर, दक्षिण भारत में भारी बारिश की परिस्थितियां बनी हुई हैं और तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और रायलसीमा के कई जिलों में मजबूत बारिश का असर दिखेगा. उत्तरी राज्यों- पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तापमान में गिरावट जारी है और कई इलाकों में पाला पड़ने की स्थिति बन रही है. ओडिशा, बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर राज्यों में भी तापमान में गिरावट के साथ सुबह का कोहरा बढ़ने की संभावना है.

खेती और पशुपालन के लिए सलाह

  • दक्षिण भारत में जिन क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है, वहां धान, गन्ना, सब्जियों और फलों वाली फसलों से अतिरिक्त पानी निकालने की सलाह दी गई है. केले और अन्य फलदार पौधों को गिरने से बचाने के लिए सहारा दें. 
  • रायलसीमा में धान के खेतों में जल स्तर नियंत्रित रखें और नर्सरी तथा चना, मक्का, उड़द की नई बुवाई को टालें. 
  • उत्तर भारत के शीतलहर प्रभावित क्षेत्रों में खेतों में हल्की सिंचाई करें और सब्जियों और फलदार पौधों को भूसे या पॉलिथीन से ढककर सुरक्षित रखें. 
  • पशुपालकों को सलाह है कि वे मवेशियों को रात के समय शेड में रखें, उन्हें सूखा बिछौना दें और पोल्ट्री में चूजों के लिए अतिरिक्त गर्मी की व्यवस्था करें. 
  • वहीं, मछलीपालन करने वाले किसान तालाबों में अतिरिक्त पानी निकालने के लिए आउटलेट साफ रखें, ताकि बारिश के कारण मछलियां बहकर बाहर न जाएं.
POST A COMMENT