scorecardresearch
Weather Update: दिल्ली-NCR में तापमान सामान्य, इन राज्यों में बारिश का अनुमान, जानें आज के मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली-NCR में तापमान सामान्य, इन राज्यों में बारिश का अनुमान, जानें आज के मौसम का हाल

दिल्ली में रात के समय हल्की ठंडक महसूस होने लगी है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो दिवाली के बाद से दिल्ली के तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, दिल्ली में इस पूरे सप्ताह आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी.

advertisement
दिल्ली-NCR में तापमान सामान्य दिल्ली-NCR में तापमान सामान्य

दिवाली आ गई है लेकिन अभी भी दिल्ली-NCR समेत ज्यादातर मैदानी इलाकों में ठंड ने दस्तक नहीं दी है. वहीं, पहाड़ों पर भी मौसम दिन में गर्म बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो अभी दिवाली तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है, हालांकि दिवाली के बाद हवा का रुख बदलेगा और ठंड अपना असर दिखाना शुरू करेगी. दिल्ली में भी मौसम सामान्य बना हुआ है. आईएमडी के मुताबिक, तापमान में गिरावट जैसी स्थिति अभी दिखाई नहीं पड़ रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल.

दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में रात के समय हल्की ठंडक महसूस होने लगी है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो दिवाली के बाद से दिल्ली के तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, दिल्ली में इस पूरे सप्ताह आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 17 से 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. साथ ही  दिल्ली-NCR का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खराब से बहुत खराब श्रेणी में रहेगा.

ये भी पढ़ें:- द‍िल्ली के प्रदूषण में पराली का क‍ितना है योगदान, क‍िसानों को 'व‍िलेन' बनाने से पहले आंकड़े देख‍िए

राजस्थान में ठंड का एहसास

राजस्थान में ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. दिन में यहां पर तापमान 35 डिग्री के पार चला रहा है, लेकिन रात तो तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, इस दिवाली राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि, नवंबर की शुरुआत में शाम को भी ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा.

जानिए देश के मौसम का हाल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटे को दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, दक्षिण कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. वहीं, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश हो सकती है.

पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड

उत्तराखंड में महीने के अंत में मौसम करवट बदलता दिख रहा है. पहाड़ों पर ठंड बढ़ने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में दिवाली वाले दिन हल्की बर्फबारी भी हो सकती है, जिसका असर निचले इलाकों तक देखने को मिलेगा. IMD के अनुसार उत्तराखंड के चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और उत्तरकाशी में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में इस मौसम की पहली बर्फबारी ने दस्तक दी है, जिसके कारण मौसम काफी सुहावना हो गया है और तापमान में भी गिरावट आई है.