scorecardresearch
Weather Update: देश के इन इलाकों में आज बारिश होने की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: देश के इन इलाकों में आज बारिश होने की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, मणिपुर और त्रिपुरा में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. ऐसे में आइए आईएमडी के अनुसार जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम- 

advertisement
देश के कई इलाकों में आज बारिश होने की संभावना, सांकेतिक तस्वीर देश के कई इलाकों में आज बारिश होने की संभावना, सांकेतिक तस्वीर

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, मणिपुर और त्रिपुरा में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. साथ ही झारखंड, दक्षिण बिहार, उत्तर पूर्व भारत के बाकी इलाकों में बारिश होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, पश्चिम और मध्य भारत में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है और इसके बाद इसमें कमी आएगी. ऐसे में आइए आईएमडी के अनुसार जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम- 

मौसम पूर्वानुमान और चेतावनियां 

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं 12 मार्च की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. इसके प्रभाव में; 12-14 मार्च के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 13 मार्च को राजस्थान में गरज और बिजली चमकने के साथ छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात राज्य में 13-14 मार्च के दौरान छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- खेत में खड़ी फसलें बर्बाद कर रहे छुट्टा पशु, रात में रखवाली करने को मजबूर किसान

अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान का पूर्वानुमान 

मौसम विभाग के अनुसार, आज कोंकण, गोवा, सौराष्ट्, कच्छ, तटीय कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति होने की संभावना है. वहीं उत्तर पश्चिम भारत यानी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. 

इसके अलावा पश्चिम भारत के गुजरात में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और उसके बाद कोई बदलाव नहीं होने की संभावना है. वहीं अगले 2 दिनों के दौरान महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- गुजरात के किसान का कमाल, बेहद कम खर्च में तैयार की दुधारू गाय-भैंसों की दवा

इसी प्रकार मध्य भारत यानी पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और उसके बाद कोई बदलाव नहीं होने की संभावना है. देश के बाकी हिस्सों में अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें-