देशभर में मॉनसून कुछ दिनों से काफी सक्रिय है, जिसकी वजह से कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. इस वजह से मैदान से लेकर पहाड़ों तक जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पहाड़ी राज्यों में स्थिति और खराब हो गई है. कई जगह पहाड़ दरक रहे हैं, जबकि कई इलाकों में तो बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. वहीं मौसम विभाग ने रविवार के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत व पश्चिम भारत के राज्यों में आज भारी बारिश होने की आशंका है. वहीं, वहीं, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में आज से बारिश की गतिविधियां और बढ़ने जा रही हैं.
वहीं पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान में आज और कल भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में आइए जानते हैं आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश, गुजरात, दक्षिणपूर्व राजस्थान और गोवा के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है.
इसे भी पढ़ें- Moscow Mango Festival: रूस में यूपी के आमों की खुशबू से सराबोर हुआ मास्को मैंगो फेस्टिवल
जबकि, उत्तर पूर्व भारत, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, लद्दाख, आंतरिक महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के सात जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आज यहां भारी बारिश की चेतावनी है. शिमला, सिरमौर, सोलन और लाहौल एवं स्पीति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने राज्य में 13 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है. ब्यास नदी और उसकी सहायक नदियों के खतरे के निशान से ऊपर बहने की सूचना है.
अगले चार दिनों तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश चेतावनी जारी की गई है. इसके बाद 13 और 14 जुलाई को भी राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बीते 24 घंटे के दौरान पश्चिमी यूपी में मॉनसून सक्रिय रहा. इस दौरान पूर्वी यूपी में कई स्थानों पर और पश्चिमी यूपी में अधिकांश स्थानों पर हल्की से लेकर सामान्य बारिश हुई. कही-कहीं भारी बारिश भी हुई.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 9 से 12 जुलाई तक तेज बारिश होगी. अधिकतर जिलों में बादलों की गरज और बिजली गिरने के साथ बिजली चमकने के भी आसार हैं. मौसम विभाग ने रविवार को भारी बारिश को लेकर राज्य के 5 जिलों के लिए ऑरेंज और 5 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं अगले पांच दिनों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें- हिमाचल के सात जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, आज और कल के लिए कड़ी चेतावनी जारी
राजधानी दिल्ली में शनिवार को हुई जोरदार बारिश ने बीते 10 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया. दिल्ली में 24 घंटे के भीतर 126.1 एमएम बारिश दर्ज की गई जो बीते एक दशक में किसी भी एक दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश है. इससे पूर्व 21 जुलाई 2013 को दिल्ली में 123.4 एमएम बारिश हुई थी. शनिवार को हुई जोरदार बारिश के बाद मौसम विभाग ने रविवार के लिए भी ओरेंज अलर्ट जारी किया है. पहले रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था. मौसम विभाग ने सोमवार से शुक्रवार तक दिल्ली के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today