देश के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार को भारी बारिश हुई, जिसके कारण मौसम विभाग को कुछ राज्यों में 'रेड'/'ऑरेंज' अलर्ट जारी करना पड़ा, जबकि गोवा में एक महिला बाढ़ के पानी में बह गई. देश के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून का प्रवेश हो चुका है जिसके बाद बारिश दर्ज की जा रही है. कहीं कम तो कहीं ज्यादा, मॉनसून की बारिश कई जगह देखने को मिल रही है. असम में मॉनसून आने के बाद बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है और वहां के हजारों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. हालांकि देश के कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां मॉनसून पहुंचा तो जरूर, लेकिन बारिश में घोर कमी देखी जा रही है.
मौसम अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में सुबह भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात बाधित हो गया. दिल्ली नगर निगम की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, नौ स्थानों पर जलभराव की सूचना मिली है, जिसमें बापरोला में जय विहार, आजाद मार्केट, पालम में साध नगर, शाहपुर जाट, अशोक विहार में निमरी कॉलोनी, न्यू राजिंदर नगर और सीलमपुर में कांति नगर पूर्व के इलाके शामिल हैं. इन जगहों पर सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे के बीच जलभराव रहा.
ये भी पढ़ें: Monsoon 2023: इन राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश, मुंबई अलर्ट पर, जानें देश भर में मॉनसून का पूरा अपडेट
ट्रैफिक अधिकारियों ने कहा कि प्रगति मैदान, मोदी मिल्स फ्लाईओवर, एमबी रोड के दोनों कैरिजवे और रानी झासी रोड के इलाकों में जलभराव के कारण भीड़भाड़ हो गई. डीएनडी फ्लाईवे और आश्रम फ्लाईओवर पर भी यातायात बाधित हुआ.
महाराष्ट्र में मुंबई में रात भर मध्यम से भारी बारिश हुई और मौसम विभाग ने गुरुवार को शहर में और भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया. बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) उपक्रम के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह करीब 4.45 बजे जलभराव के कारण सायन में उनके कुछ बस रूटों को डायवर्ट कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि बस रूट सुबह करीब आठ बजे बहाल कर दिए गए.
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के वर्षा आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार आधी रात के बाद बारिश की तीव्रता बढ़ गई और दादर, माहिम, खार, माटुंगा और कुर्ला जैसे कुछ इलाकों में पिछले 12 घंटों में 40 मिमी से 70 मिमी तक बारिश दर्ज की गई. बीएमसी प्रवक्ता के अनुसार, आईएमडी के मुंबई केंद्र ने बुधवार शाम को अपने 'जिला पूर्वानुमान और चेतावनी' में शहर के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है, जिसमें कुछ स्थानों पर "भारी से बहुत भारी वर्षा" का पूर्वानुमान लगाया गया है.
अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि गोवा में 56 वर्षीय एक महिला बाढ़ के पानी में बह गई, जबकि पिछले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश के कारण तटीय राज्य के निचले इलाकों में कई घर जलमग्न हो गए. आईएमडी ने गोवा के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया है, जिसमें गुरुवार को उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा दोनों जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
ये भी पढ़ें: UP Weather & Crops : यूपी के पश्चिमी जोन में अगले दो दिन तक रहेगा मॉनसून का जोर, धान रोपाई के लिए हालात मुफीद
केरल में कुछ समय के बाद गुरुवार को राज्य में बारिश तेज हो गई, जिसके कारण इसके दो जिलों में 'रेड' अलर्ट जारी किया गया. यहां पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आईएमडी ने दिन के लिए कन्नूर और कासरगोड जिलों में 'रेड' अलर्ट और राज्य के सात अन्य जिलों में 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया.
केरल में बारिश जारी रहने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है और कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है और सैकड़ों लोग अपने घरों से दूर चले गए हैं. पेड़ों के उखड़ने से लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं या नदी में पानी बढ़ने से बाढ़ आ गई है, जिससे लोगों को राहत शिविरों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है.(PTI)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today