उत्तर प्रदेश में अब धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती जा रही है. उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से और बुंदेलखंड के इलाकों में बुधवार को तपिश से लोगों का बुरा हाल रहा. तेज धूप निकलने की वजह से झांसी, हमीरपुर, प्रयागराज और कानपुर देहात में अधिकतम तापमान 40℃ के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 27 मार्च यानी गुरुवार को फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली और वाराणसी समेत 13 जिलों में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है. वहीं राजधानी लखनऊ में 18℃ न्यूनतम और 39.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 27 मार्च को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. साथ ही दक्षिण भाग में कहीं-कहीं पर हीटवेव होने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और सोनभद्र जिले में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है.
इसके साथ ही मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर नगर, रायबरेली और उसके आस-पास के इलाकों में उष्ण दिन (हॉट डे) का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 28 मार्च को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. साथ ही पूर्वी यूपी में दक्षिण भाग में कहीं-कहीं पर हॉट डे का भी अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम वैज्ञानिक ने आगे बताया कि 29 मार्च को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने के साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. इसके अलावा 30 मार्च, 31 मार्च और 1 अप्रैल को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है.
लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 27 मार्च को दक्षिणी यूपी और झांसी समेत बुंदेलखंड के कुछ इलाकों में उष्ण दिवस की परिस्थितियां हैं. इसके बाद अगले दो-तीन दिन तेज रफ्तार पछुआ हवाओं के जोर से तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट आएगी. इसके बाद फिर से तापमान चढ़ने का दौर शुरू होगा.
जिन इलाकों में दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री के पार चला जाए, हीटवेव जैसे हालात हों और पारा सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया जाए, ऐसी स्थिति वाले दिनों को उष्ण दिवस कहते हैं.
वहीं लखनऊ में 18℃ न्यूनतम और 39.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. झांसी में सबसे ज्यादा 20.8℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है, जबकि प्रयागराज में सबसे ज्यादा 41.6℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
26 March Weather: दिल्ली में बढ़ी गर्मी, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 40 डिग्री पार पहुंचा पारा
UP News: लखनऊ के 45 क्रय केंद्रों में सुस्त पड़ी MSP पर गेहूं की खरीद, सामने आई ये बड़ी वजह
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today