शुक्रवार शाम से ही कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में ताजा बर्फबारी हो रही है. अगर कश्मीर के अलग-अलग इलाकों की बात की जाए तो एक फीट से दो फीट तक बर्फ जमा हो चुकी है. यहां तक कि श्रीनगर में भी बारिश के साथ हल्की बर्फबारी हुई. इस ताजा बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है तो दूसरी ओर किसानों को कहीं न कहीं चिंता होने लगी है. यदि पहाड़ी इलाकों में ज्यादा बर्फबारी हुई तो ये बाग-बगीचों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है क्योंकि मार्च में होने वाली बर्फबारी काफी भारी होती है. साथ ही ये बारिश के साथ गिरती है जिससे जाहिर है कि पेड़ों की टहनियों के टूटने का डर होता है. सेब के साथ अभी ऐसा ही हो सकता है.
हालांकि इस बर्फबारी से किसानों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. शोपियां के एक किसान ने कहा कि मार्च महीने की यह बर्फबारी हमारे लिए और हमारी फसलों के लिए अच्छा संकेत है. शोपियां जिला पूरी तरह से बागवानी फसलों की खेती पर निर्भर है. यहां के पानी के स्रोत भी पूरी तरह से बारिश और बर्फबारी से पिघले पानी पर निर्भर हैं. इसे देखते हुए अब झीलों और तालाबों में पानी भर जाएगा जिससे सिंचाई का काम आसान होगा.
इस साल किसानों के सामने कई तरह की चुनौतियां थीं. इस साल सूखा चल रहा था. अब बर्फबारी होने से पानी की किल्लत कुछ हद तक दूर हुई है. इस बार सेब का सीजन थोड़ा पीछे है, लेकिन बर्फबारी और बारिश से राहत मिली है.
ये भी पढ़ें: सावधान! गरज-चमक के साथ होगी बारिश, उत्तराखंड सहित इन राज्यों में बरसेंगे बादल
एक किसान ने बताया कि अभी की बर्फबारी से सेब को कोई खतरा नहीं है क्योंकि उस पर फल अभी नहीं निकले हैं. तीन साल बाद मार्च महीने में बर्फबारी हुई है जिससे फसलों को फायदा होगा. अभी तक सूखा मौसम चल रहा था जिससे पेड़-पौधों को खतरा हो गया था. एक और किसान ने बताया कि इस बर्फबारी से उनकी फसलों को फायदा होगा क्योंकि नदी-नालों में सिंचाई का पानी भर गया है.
अधिकारियों ने बताया कि मैदानी इलाकों समेत कश्मीर के कई इलाकों में शनिवार को ताजा बर्फबारी हुई, जबकि घाटी के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. उन्होंने बताया कि अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिलों के मैदानी इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई, जबकि गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम पर्यटन स्थलों में भी बर्फबारी दर्ज की गई.
अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा जिले के गुरेज, कुपवाड़ा के कुछ इलाकों और घाटी के ऊंचाई वाले कई इलाकों में भी बर्फबारी हुई, जो अंतिम रिपोर्ट आने तक जारी रही. उन्होंने बताया कि कश्मीर के अधिकांश अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने शनिवार को अधिकांश स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार सुबह कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है.
दूसरी ओर आईएमडी ने पूरे देश के मौसम को लेकर बड़ी जानकारी दी है. आईएमडी के मुताबिक, आज उत्तर हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश जैसे आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. कल तीव्रता और आर्द्रता कम हो जाएगी. दिल्ली में अगले 3-4 दिनों तक अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा, न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा और सतही हवाओं के कमजोर होने के कारण 3-4 दिनों के बाद दोनों में वृद्धि होगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, इन राज्यों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी
आईएमडी के मुताबिक, गुजरात में तेज गर्मी के कारण ऑरेंज अलर्ट है, और कल से वहां येलो अलर्ट होगा. ओडिशा में भीषण गर्मी जारी रहेगी, इसलिए कल तक राज्य में रेड अलर्ट दिया गया है. झारखंड और बंगाल में दो से तीन दिनों तक येलो अलर्ट के साथ गर्मी की स्थिति बनी रहेगी, फिर कम हो जाएगी. पूर्वी अरुणाचल, पूर्वी असम और मणिपुर में भी तेज हवाओं के साथ ऑरेंज अलर्ट की उम्मीद है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today