देशभर के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है, जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और हरियाणा-पंजाब में एक बार फिर बारिश का दौर जारी है. उधर पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फबारी जारी है. इसके अलावा भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के राज्यों में भी आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
कल शाम दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर बारिश ने होली के त्योहार का मजा और बढ़ा दिया. नोएडा में भी शाम को गरज चमक के साथ बारिश हुई. वहीं, दिल्ली-NCR में होली के बाद सुबह आसमान साफ है और न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक है. आईएमडी ने शाम या रात के समय बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान जताया है.
ये भी पढ़ें:- Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में होली के दिन गरज के साथ बारिश, सुहावना हुआ मौसम
उत्तराखंड के सभी जनपदों में आज बारिश होने की संभावना है. देहरादून में देर रात से बूंदाबांदी शुरू हुई जिससे तापमान में हल्की गिरावट आई है. वहीं, आज सुबह के समय भी बारिश होने से हल्की ठंड महसूस की गई. मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम तो कहीं बहुत हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में 3200 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की भी संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज बीकानेर और जयपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश-बूंदाबांदी की संभावना है. आईएमडी के जयपुर केंद्र अनुसार 15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर और जैसलमेर के आसपास के क्षेत्रों में दोपहर के बाद मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
तमिलनाडु के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. खासकर, दक्षिणी तमिलनाडु में भारी बारिश के आसार हैं. आईएमडी ने बताया कि बारिश का कारण बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र है, जो तमिलनाडु के तट के पास है. इसके चलते, कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली और थूथुकुडी जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today