दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, इन राज्यों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, इन राज्यों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट बदल ली है. दक्षिणी दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में गुरुवार शाम को अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी और कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी घटना सामने आई है. वहीं, दक्षिण भारत के केरल और तमिलनाडु में चक्रवात तूफान के साथ तेज बारिश होने का अलर्ट है.

Advertisement
दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, इन राज्यों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट जारीबारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

रंगों के पर्व होली पर मौसम के अलग-अलग 'रंग' देखने को मिल रहे हैं. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक कहीं धूप कहीं बारिश तो कहीं आंधी-तूफान है. वहीं पहाड़ों में बर्फबारी होने की भी संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 14 मार्च को उत्तर भारत के दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा-पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में बादल छाए रहने और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ वज्रपात की भी संभावना व्यक्त की गई है. उधर, पहाड़ों में हिमालयी विक्षोभ के एक्टिव होने से जम्मू-कश्मीर में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी. साथ ही दक्षिण भारत के केरल और तमिलनाडु में चक्रवात तूफान के साथ तेज बारिश होने का अलर्ट है.

दिल्ली-NCR में बारिश से बदला मौसम 

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट बदल ली है. दक्षिणी दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में गुरुवार शाम को अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी और कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी घटना सामने आई है. अचानक मौसम में इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम में ठंडक लौट आई है. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, मौसम विभाग ने आज यानी होली के दिन भी बारिश की संभावना जताई है.

हरियाणा-पंजाब में बारिश का अलर्ट

हरियाणा और पंजाब के लिए मौसम का बड़ा अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटो के दौरान दोनों राज्यों के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है. अगर, ऐसे में बारिश के साथ आसमानी पत्थर गिरते हैं तो किसानों को भारी नुकसान हो सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सिसय और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:- लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश से बदला मौसम, जानें- होली पर आज कैसा रहेगा UP का मौसम

राजस्थान में बारिश के साथ तेज हवाएं

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज बीकानेर और जयपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश-बूंदाबांदी की संभावना है. आईएमडी के जयपुर केंद्र अनुसार 14-15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर और जैसलमेर  के आसपास के क्षेत्रों में दोपहर के बाद मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

तमिलनाडु में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

तमिलनाडु के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. खासकर, दक्षिणी तमिलनाडु में भारी बारिश के आसार हैं. आईएमडी ने बताया कि बारिश का कारण बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र है, जो तमिलनाडु के तट के पास है और समुद्र से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. इसके चलते, कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली और थूथुकुडी जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

बारिश-ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हुआ है और अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है. वहीं, जहां एक ओर आम लोग इस बारिश और ठंडी हवा का आनंद ले रहे हैं, तो दूसरी ओर किसानों के लिए यह चिंता का विषय बन गया है. इस समय सरसों, गेहूं और अन्य फसलों की कटाई का समय चल रहा है, ऐसे में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हो सकता है. 

POST A COMMENT