देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फबारी से सर्दी का आगमन हो गया है. वहीं मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, 15 नवंबर के बाद ठंड की शुरुआत होने की संभावना है. हालांकि, पिछले 24 घंटों में कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है. वहीं, कई राज्यों में कोहरा देखने को मिल रहा है, जिसके चलते विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. दिल्ली-एनसीआर में भी सुबह के समय कोहरा छाया हुआ है. इसके अलावा दक्षिण भारत में कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट है. ऐसे में आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
दिल्ली-एनसीआर में धीरे-धीरे ठंड दस्तक दे रही है. वहीं, आज सुबह राजधानी के कई इलाकों में धुंध छाई हुई है और हवा भी चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दस दिनों तक दिल्ली में तापमान गिरावट हो सकती है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है जिसकी वजह से दिल्ली के मौसम में भी बदलाव हो सकता है. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली के प्रदूषण में पराली जलाने का मात्र इतना योगदान, हैरान कर देगा आंकड़ा, ऐसे हुई बड़ी गिरावट
कश्मीर की वादियों को बर्फबारी ने एक बार फिर सफेद चादर से ढक दिया है. गुलमर्ग बर्फ की चादर से ढक गया है और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. आज भी कुछ पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है. बर्फबारी होने से निचले इलाकों में भी ठंड बढ़ने का अनुमान है.
हिमाचल प्रदेश में घने और बहुत घने कोहरे की स्थिति बन रही है. मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों को वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है. इसके अलावा पहाड़ी राज्य यानी उत्तराखंड में आने वाले चार दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा. मैदानी क्षेत्र देहरादून, रुड़की, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में सुबह के समय धुंध छाए रहने का अनुमान है.
आईएमडी ने आज के लिए दक्षिण भारत में तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और रायलसीमा में गरज-चमक के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही विभाग ने कहा है कि मछुआरे समुद्र के किनारे मछली पकड़ने न जाएं.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today