55 दिन में 7 हजार पराली जलाने के नए मामलों से हड़कंप, पंजाब-हरियाणा के कई शहरों की हवा बिगड़ी 

55 दिन में 7 हजार पराली जलाने के नए मामलों से हड़कंप, पंजाब-हरियाणा के कई शहरों की हवा बिगड़ी 

पंजाब में बीते 57 दिनों के दौरान खेतों में आग लगने की घटनाओं की संख्या 7,000 का आंकड़ा पार कर गई है. वहीं, नवंबर महीने में 3 तारीख से अबतक अब तक खेतों में आग लगने की करीब 3,000 घटनाएं हुई हैं. जबकि, सोमवार को 400 से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं.

Advertisement
55 दिन में 7 हजार पराली जलाने के नए मामलों से हड़कंप, पंजाब-हरियाणा के कई शहरों की हवा बिगड़ी 3 नवंबर से अबतक खेतों में आग लगने की 3,000 घटनाएं हुईं.

खेतों में पराली जलाने के मामलों में कमी नहीं आने से मुश्किल बढ़ती जा रही है. पंजाब में बीते करीब 57 दिनों के दौरान खेत में आग लगाने की 7000 से अधिक घटनाएं दर्ज की गई हैं. जबकि, बीते दिन सोमवार को 401 नए पराली जलाने के मामले दर्ज किए गए हैं. इसके चलते चंडीगढ़ में हवा का स्तर 'खराब' की श्रेणी में पहुंच गई है. उधर, सुप्रीमकोर्ट ने पंजाब के साथ ही हरियाणा सरकार को इन घटनाओं को नहीं रोक पाने पर कड़ी फटकार लगाई है. 

तेजी से बढ़े पराली जलाने के मामले 

पराली जलाने के मामलों को रोकने के लिए पंजाब में गांव और ब्लॉक स्तर पर निगरानी टीमें बनाई गई हैं. बावजूद नए मामले सामने आने से परेशानी बढ़ती जा रही है. पंजाब में खेतों में 15 सितंबर से 11 नवंबर यानी करीब 57 दिनों के दौरान आग लगने की घटनाओं की संख्या 7,000 का आंकड़ा पार कर गई है. वहीं, नवंबर महीने में 3 तारीख से अबतक अब तक खेतों में आग लगने की करीब 3,000 घटनाएं हुई हैं. 

संगरूर में सबसे ज्यादा घटनाएं रिपोर्ट 

पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर के आंकड़ों के अनुसार 15 सितंबर से 11 नवंबर तक पराली जलाने की कुल 7,029 घटनाएं हुई हैं. आंकड़ों के अनुसार सोमवार को संगरूर में 103 खेतों में आग लगने की घटनाएं दर्ज की गईं, जो राज्य में सबसे अधिक है. इसके बाद फिरोजपुर में 72, मुक्तसर में 46, मोगा में 40, मानसा में 37, फरीदकोट में 29 और बठिंडा में 24 घटनाएं दर्ज की गईं. आंकड़ों के अनुसार गुरदासपुर में खेतों में आग लगने की सबसे कम घटनाएं हुईं. 

चंडीगढ़ की हवा बिगड़ी 

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में सोमवार को वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में रही. इसमें से चंडीगढ़ का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप के अनुसार चंडीगढ़ में शाम 7 बजे AQI 331 दर्ज किया गया, जो हर घंटे अपडेट देता है. 

पंजाब और हरियाणा में हवा का स्तर 

हरियाणा के स्थानों में जींद में AQI 286, गुरुग्राम (284), चरखी दादरी (283), भिवानी (272), बहादुरगढ़ (271), सोनीपत (254), यमुनानगर (237), पंचकूला (232) और रोहतक (226) रहा. उधर, पंजाब में मंडी गोबिंदगढ़ में AQI 245, जालंधर में 222, अमृतसर में 213 और लुधियाना और पटियाला में 203 रहा. बता दें कि शून्य से 50 के बीच का AQI 'अच्छा', 51 से 100 'संतोषजनक', 101 से 200 'मध्यम', 201 से 300 'खराब', 301 से 400 'बहुत खराब', 401 से 450 'गंभीर' और 450 से ऊपर 'बहुत गंभीर' माना जाता है.

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT