दिल्ली में दो डिग्री तक पहुंचा पारा, पहाड़ों में बिना बर्फबारी के कोरी ठंड का प्रकोप जारी

दिल्ली में दो डिग्री तक पहुंचा पारा, पहाड़ों में बिना बर्फबारी के कोरी ठंड का प्रकोप जारी

समूचे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है. कोहरे के चलते ट्रेन और फ्लाइट देरी से चल रही हैं. कई ट्रेनों के समय में 3-4 घंटे तक की देरी देखी जा रही है. कोहरे से फ्लाइट को डायवर्ट करने की नौबत आ रही है. उधर केदारनाथ में कड़ाके की ठंड से निर्माण कार्य को रोकना पड़ रहा है.

Advertisement
दिल्ली में दो डिग्री तक पहुंचा पारा, पहाड़ों में बिना बर्फबारी के कोरी ठंड का प्रकोप जारीठंड की वजह से केदरनाथ धाम में निर्माण कार्यों को रोकना पड़ रहा है

दिल्ली में शनिवार सुबह बहुत अधिक ठंड महसूस की गई. कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का भी असर दिखा. सफदरजंग और लोधी रोड इलाके में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही लोधी रोड में शुक्रवार सुबह का तापमान 2 डिग्री दर्ज हुआ. इसी के साथ इन दोनों इलाकों में इस सीजन का यह सबसे कम तापमान रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने इस बात की जानकारी दी. कोहरे के चलते ट्रेन और फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव देखा जा रहा है.

रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, कोहरे के चलते लंबी दूरी की 32 से अधिक ट्रेनों में देरी देखी जा रही है. इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उनकी गाड़ियां तय समय से पीछे चल रही हैं. घने कोहरे और खराब मौसम के कारण कई ट्रेनें तय समय से 7 घंटे की देरी से चल रही हैं. 

ट्रेनों के समय में देरी

उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने 'ANI' से कहा, कुछ खास ट्रेनें तय समय से लगभग डेढ़ घंटे की देरी से चल रही हैं. इन ट्रेनों में प्रयागराज-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रीवा-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस और हैदराबाद डेक्कन नामपल्ली-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस के समय में डेढ़ घंटे तक की देरी देखी जा रही है.

दूसरी ओर कई ट्रेनें ऐसी भी हैं ढाई से साढ़े तीन घंटे की देरी से चल रही हैं. ढाई घंटे देर से चलने वाली ट्रेनों में दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल, विशाखापट्टनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस, हैदराबाद डेक्कन नामपल्ली-हजरत निजामुद्दीन दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस और अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2.30 घंटे की देर से चल रही हैं.

रेलवे अधिकारी ने बताया कि पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस और बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन साढ़े तीन घंटे की देरी से चल रही हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तर भारत में जारी रहेगा ठंड, शीतलहर और कोहरे का कहर, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, आजमगढ़-नई दिल्ली कैफियत सुपरफास्ट एक्सप्रेस, प्रतापगढ़ दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस, लखनऊ चारबाग-नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, वास्को-डा-गामा हजरत निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस और रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन शान-ए-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के समय में एक घंटा की देरी देखी गई.

पहाड़ों में कोरी ठंड

शीतलहर और ठंड का असर पूरे उत्तर भारत में देखा जा रहा है. आईएमडी के मुताबिक अगले हफ्ते के शुरुआती तीन-चार दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी. शनिवार सुबह में दिल्ली में ठंड और कोहरे का प्रकोप देखा गया जिससे दृश्यता गिर गई और लोगों को गाड़ियां चलाने के लिए लाइट जलाने पर मजबूर होना पड़ा.

पहाड़ी इलाकों की बात करें यहां बिना बारिश के कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां इंसान तो क्या जानवर भी अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं दूसरी ओर विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में अब सब कुछ जमने लग गया है. जनवरी जैसा ठंडा महीना चल रहा है, लेकिन धाम में बर्फबारी नहीं हो रही है. बर्फबारी न होने से यहां ठंड का सितम अधिक बढ़ गया है. ठंड के चलते धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो गए हैं और कई मजदूर नीचे लौट आए हैं.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में क‍िसानों की राह आसान बना रहे कस्टम हायरिंग सेंटर, क‍िराए पर म‍िल रही एग्री मशीनें

पहाड़ों में इन दिनों ठंड का सितम जारी है. बिना बर्फबारी के कोरी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. गांव से लेकर शहरों तक में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. बाजार में घूमने वाले आवारा पशु भी आग के निकट आ रहे हैं. ठंड का प्रकोप इतना अधिक है कि सुबह सात बजे खुलने वाला रुद्रप्रयाग बाजार अब दस बजे खुल रहा है. ठंड के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से लोग बाजार का रुख भी नहीं कर रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में पिछले वर्षों की तुलना में इस बार बर्फबारी नहीं हो रही है. केदारनगरी पिछले वर्षों तक इन दिनों पांच फीट से अधिक बर्फ से ढकी रहती थी, लेकिन इन दिनों धाम में एक इंच भी बर्फ नहीं है. धाम में ठंड इतनी अधिक बढ़ गई है कि वहां पेयजल के पाइप और नाले भी जमने लग गए हैं. ठंड के कारण केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी अब प्रभावित हो गए हैं. पुनर्निर्माण कार्यों में लगे मजदूर अब नीचे लौटने लगे हैं.(ANI और रुद्रप्रयाग से प्रवीण सेमवाल की रिपोर्ट)

POST A COMMENT