देश के मैदानी इलाकों में सर्दी का कहर लगातार जारी है. वही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ-साथ यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा शीतलहर के चपेट में हैं. इन राज्यों में गलन भरी शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है जिससे लोग कांप रहे हैं. यूं तो दिल्ली की सर्दी हमेशा से मशहूर है, लेकिन इस बार तापमान में लगातार गिरावट की वजह से सर्दी ने सारी हदें पार कर दी है. मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान शिमला, मसूरी, नैनीताल जैसे पहाड़ी इलाकों से भी नीचे जा चुका है. दिल्ली के कुछ इलाकों में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है.
वही पिछले 24 घंटों के दौरान हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा. ऐसे में आइए जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम-
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, बिहार, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा और कई इलाकों में घना कोहरा होने की संभावना है. वही उत्तर और पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में मध्यम कोहरा होने की संभावना है. साथ ही राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शीतलहर होने की संभावना है. इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शीतलहर का कहर लगातार जारी रह सकता है.
बढ़ती ठंड की वजह से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में घना कोहरा छाया रहा. एएनआई के अनुसार एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि घने कोहरे की वजह से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वही सड़कों पर बड़े वाहन चल रहे हैं जिससे और ज्यादा दिक्कत हो रही है.
उत्तर प्रदेश: बढ़ती ठंड के चलते मुरादाबाद में घना कोहरा छाया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2023
एक स्थानीय ने बताया, "कोहरे की वजह से कुछ दिखाई नहीं दे रहा जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। रास्ते में बड़े वाहन चल रहे हैं जिससे और दिक्कत हो रही है।" pic.twitter.com/mkB69nonS3
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में ठंड, शीतलहर और कोहरा का ट्रिपल अटैक देखने को मिल रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जनवरी में जमाने वाली ठंड पड़ रही है. दिन के समय भी लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं. वही शनिवार सुबह दिल्ली में देहरादून और शिमला से भी अधिक ठंड थी. सुबह 6 बजे देहरादून और शिमला का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस था तो दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today