देशभर में मौसम के हालात पर नजर डालें तो भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पश्चिम भारत के लिए अलर्ट जारी किया है. कच्छ और सौराष्ट्र में 30 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच भारी बारिश हो सकती है. 3 और 4 अक्टूबर को कोंकण और गोवा में भी तेज बारिश का अनुमान है. महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और मराठवाड़ा में 4 अक्टूबर को भारी बारिश का असर देखने को मिल सकता है. वहीं, बीते दिन दिल्ली एनसीआर में भी अच्छी बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हवाएं चल सकती हैं. आज यहां हल्की फुहारें और बूंदाबांदी के आसार हैं. वहीं, अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री के बीच रहेगा. इसके अलावा 2 अक्टूबर को भी बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है और 3 अक्टूबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक दर्ज होगा.
आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि पूर्वी और मध्य भारत में भी बारिश का दौर तेज होने वाला है. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में 2 से 6 अक्टूबर के बीच भारी बारिश की संभावना है. ओडिशा में 2 अक्टूबर को बहुत भारी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा झारखंड और गंगा के मैदानी इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं.
पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक लगातार बारिश का सिलसिला रहेगा. असम और मेघालय में 3 अक्टूबर को बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में भी मौसम सक्रिय रहेगा. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना में अगले कुछ दिनों तक तेज हवाओं और बारिश का दौर जारी रहेगा.
उत्तर-पश्चिम भारत में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमालयी राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 4 से 6 अक्टूबर के बीच मौसम सक्रिय रहेगा. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन इलाकों में बादल फटने जैसी घटनाओं से नुकसान की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतनी जरूरी है.
समुद्र में उठ रही हलचल से मछुआरों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में अगले पांच दिनों तक तेज हवाएं और ऊंची लहरें उठने की संभावना है. गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने ऑरेंज और रेड अलर्ट वाले राज्यों को विशेष सावधानी बरतने की अपील की है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today