आईएमडी ने बताया कि अरब सागर के ऊपर मौसम का पहला चक्रवाती तूफान शुक्रवार को 'चक्रवात शक्ति' में तब्दील हो गया. वर्तमान में गुजरात के द्वारका से लगभग 250 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित इस सिस्टम के शनिवार तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है. हालांकि मौसम विज्ञानियों का कहना है कि भारतीय भूभाग पर इसका कोई खास असर पड़ने की संभावना नहीं है, लेकिन वीकएंड में समुद्र की स्थिति खराब रहने की उम्मीद है.
शुक्रवार सुबह 11:30 बजे तक, चक्रवात शक्ति उत्तर-पूर्व अरब सागर में 21.7°N अक्षांश और 66.8°E देशांतर के पास, नलिया से लगभग 270 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम, पोरबंदर से 300 किलोमीटर पश्चिम और कराची से 360 किलोमीटर दक्षिण में स्थित था. यह सिस्टम आठ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है. इसके पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में मध्य अरब सागर की ओर बढ़ने की उम्मीद है, जो शायद पांच अक्टूबर तक उत्तर के मध्य भागों और उससे सटे मध्य अरब सागर तक पहुंच जाएगा.
मौसम विज्ञानियों के अनुसार हालांकि यह सिस्टम एक गंभीर चक्रवात में तब्दील हो जाएगा, लेकिन गुजरात के तट के पास पहुंचने से पहले यह काफी कमजोर हो जाएगा. गुजरात के कुछ हिस्सों में बारिश की उम्मीद है, लेकिन भारत के बाकी हिस्सों में इसका कोई बड़ा प्रभाव पड़ने की आशंका नहीं है. तूफन की वजह से सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों बारिश ला सकते हैं.' आईएमडी के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि तूफान का ट्रैजेक्टरी भारतीय भूभाग से दूर है और चेतावनी दी है कि हालाँकि यह सीधे तौर पर जमीन पर असर नहीं डालेगा, लेकिन समुद्र में उथल-पुथल बनी रहेगी. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी जाती है.
आईएमडी के अनुसार, 3 अक्टूबर की दोपहर तक उत्तर-पश्चिमी अरब सागर और उससे सटे उत्तर-पूर्वी व मध्य अरब सागर में समुद्र की स्थिति बहुत खराब से लेकर बहुत ऊंची बनी रहेगी, जो 4-6 अक्टूबर के बीच बहुत ऊंची से लेकर बहुत ऊंची हो जाएगी. 5 अक्टूबर तक गुजरात-उत्तरी महाराष्ट्र और पाकिस्तान के तटों पर/से सटे इलाकों में समुद्र की स्थिति खराब से लेकर बहुत ऊंची बनी रहने की संभावना है. इस बीच, आंतरिक ओडिशा पर बने दबाव के प्रभाव से 3-4 अक्टूबर को मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और तूफान आने की संभावना है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुजरात तट से दूर एक गंभीर चक्रवात बनने की चेतावनी जारी की है.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today