Delhi Weather: दिल्‍ली में दशहरे पर हुई बारिश, क्‍या आज भी है रेन अलर्ट? जानें क्‍या बताया IMD ने  

Delhi Weather: दिल्‍ली में दशहरे पर हुई बारिश, क्‍या आज भी है रेन अलर्ट? जानें क्‍या बताया IMD ने  

आईएमडी के अनुसार, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री कम 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement
Delhi Weather: दिल्‍ली में दशहरे पर हुई बारिश, क्‍या आज भी है रेन अलर्ट? जानें क्‍या बताया IMD ने  Delhi Rain: शुक्रवार को भी दिल्‍ली में बारिश के आसार

गुरुवार को राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में बारिश हुई. दशहरे के मौके पर हुई बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया. जहां सुबह से बादल छाए रहे तो शाम होते-होते तेज बारिश हो गई. वहीं मौसम विभाग (आईएमडी) की मानें तो बारिश का यह दौर अभी जा रही सकता है. आईएमडी ने बिहार से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश की आशंका जताई है. वहीं दक्षिण भारत में भी तेज बारिश का दौर जारी है. एक नजर डालते हैं मौसम के हाल पर. 

दिल्‍ली में एक डिग्री ज्‍यादा तापमान 

गुरुवार को आईएमडी ने राजधानी दिल्‍ली के लिए ग्रीन अलर्ट को यलो अलर्ट में तब्दील कर दिया था. हालांकि तापमान पर इससे कोई असर नहीं पड़ा. मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को भी वर्षा का यह दौर जारी रह सकता है. आईएमडी के अनुसार, राष्‍ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री कम 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दूसरी ओर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम 4 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 123 रहा, जो 'मध्यम' श्रेणी में था. 

बिहार में तेज बारिश का दौर 

बिहार में मॉनसून पूरी तरह एक्टिव है और 7 अक्टूबर तक भारी बारिश जारी रहने की आशंका जताई गई है. आईएमडी ने शुक्रवार को पश्चिम चंपारण, कैमूर और गया के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जहां अत्यंत भारी बारिश की आशंका है. राज्‍य में अगले 4-5 दिन कई जिलों में वज्रपात और तेज हवा के साथ आफत बरसेगी. वहीं असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में भी भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है.

अरुणाचल प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में भी ऐसी ही स्थिति का अनुमान है. इस बीच, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्रों में बिजली और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने का अनुमान लगाया है.   

महाराष्‍ट्र में हुई दोगुनी बारिश 

वहीं महाराष्‍ट्र में भी बारिश जारी है. मौसम विभाग के अनुसार आंकड़ों से पता चला है कि इस बार मॉनसून में सितंबर में महाराष्‍ट्र के 36 में से 13 जिलों में सामान्य से दोगुनी बारिश हुई है. हाल के वर्षों में, कम समय में भारी बारिश की घटनाएं बार-बार हो रही हैं. साल 2021 में, जब राज्य में अचानक बाढ़ आई, तो 13 जिलों में सितंबर में सामान्य से 200 फीसदी से ज्‍यादा बारिश हुई थी. साल 2019 में, छह जिलों में इतनी ज्‍यादा बारिश दर्ज की गई थी. साल 2005 में, पांच जिलों में उसी महीने में सामान्य से 200 फीसदी ज्‍यादा बारिश हुई थी. इस साल सितंबर में कई दिनों तक हुई बहुत ज्‍यादा बारिश के कारण नदियां उफान पर आ गईं. कस्बे, शहर और गांव पानी में डूब गए थे. बंगाल की खाड़ी में विकसित निम्न दबाव प्रणालियों को मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्रों में भारी बारिश का मुख्य कारण माना जाता है. 

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT