scorecardresearch
इन दो राज्यों में ओले गिरने के आसार, अगले 24 घंटे तक सावधान रहें किसान

इन दो राज्यों में ओले गिरने के आसार, अगले 24 घंटे तक सावधान रहें किसान

मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात, महाराष्ट्र, पूर्व और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री के बीच दर्ज की जा रही है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश और बिहार में 31-35 डिग्री और पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री दर्ज किया जा रहा है.

advertisement
देश के कुछ राज्यों में अगले 24 घंटे में बारिश, ओलावृष्टि की संभावना है (साभार-Unsplash) देश के कुछ राज्यों में अगले 24 घंटे में बारिश, ओलावृष्टि की संभावना है (साभार-Unsplash)

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने मौसम पूर्वानुमान में बताया है कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में अगले 24 घंटे में छिटपुट ओलावृष्टि और बिजली चमकने की घटनाएं देखी जा सकती हैं. आईएमडी ने कहा कि 09 और 10 मार्च को यही स्थिति ओडिशा, बंगाल के गंगाई इलाके और झारखंड में भी देखी जा सकती है. इन क्षेत्रों में बिजली चमकने के साथ ही ओलावृष्टि हो सकती है. ऐसे में खेती-बाड़ी में लगे लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. हाल के वर्षों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने से कई दर्दनाक घटनाएं सामने आई हैं जिनमें जान-माल का भारी नुकसान देखा गया है. ऐसे में लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात, महाराष्ट्र, पूर्व और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री के बीच दर्ज की जा रही है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश और बिहार में 31-35 डिग्री और पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री दर्ज किया जा रहा है.

उत्तरपश्चिम और पूर्वी भारत के इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री अधिक है. ऐसा ही तापमान गुजरात, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक और मध्यप्रदेश, उत्तरपूर्व राज्यों में भी दर्ज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: रोबस्टा कॉफी के दाम में बड़ा उछाल, भारत से आयात बंद कर सकते हैं कई यूरोपीय देश

हिमाचल प्रदेश के छिटपुट इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी दर्ज की गई है. अरुणाचल प्रदेश और गुजरात के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. बंगाल, सिक्किम, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र-कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ और लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. 

पश्चिम मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों जैसे विदिशा, कोलार, चंचोड़ा में अच्छी बारिश हुई है. मध्य महाराष्ट्र के वडगांव मावल, अंबेगांव घोडेगांव, सौराष्ट्र और कच्च में कोटदसंगनी, बगासरा, लोढिका, लखतर और गुजरात के झालोड में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. इसी के साथ दक्षिणपूर्व राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र के कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई है.

आईएमडी के मुताबिक, मध्य भारत और महाराष्ट्र में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री की कमी आ सकती है. उसके तीन दिनों के बाद अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. गुजरात में अगले दो दिनों तक तापमान में कोई अंतर नहीं होगा, लेकिन तीन दिनों के बाद 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है. देश के बाकी हिस्सों में अगले पांच दिनों तक तापमान में कोई बदलाव नहीं दिखेगा.

ये भी पढ़ें: राजस्थान: मंडियों में सरसों की आवक हुई शुरू, कीमत MSP से भी कम, जानिए इसके पीछे की वजह

ओलावृष्टि और बिजली चमकने की घटना को देखते हुए IMD ने लोगों से खास अपील की है. आईएमडी ने कहा है कि मौसम बिगड़ने पर घर में रहें, खिड़की और दरवाजे बंद रखें और संभव हो सके तो घर से न निकलें. अगर ओले गिरें या बिजली चमके तो पेड़ के नीचे न रुकें बल्कि सुरक्षित स्थान पर जाएं. खुद को बचाने के लिए कंक्रीट फर्श पर न लेटें और न ही इस तरह के फर्श सहारा लें. 

बिजली चमकने पर इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद कर दें. अगर किसी झील या पोखर आदि में नहा रहे हों तो तुरंत निकल जाएं. वैसे किसी भी सामान से दूर रहें जिनमें बिजली का करंट दौड़ता है. बिजली चमकने या ओलावृष्टि होने पर खेती-बाड़ी के काम रोकने की सलाह दी जाती है.