Jharkhand Weather: झारखंड में कोहरे को लेकर जारी किया गया येलो अलर्ट, चार डिग्री तक गिर सकता है तापमान

Jharkhand Weather: झारखंड में कोहरे को लेकर जारी किया गया येलो अलर्ट, चार डिग्री तक गिर सकता है तापमान

कोहरे को लेकर भी मौसम विज्ञान केंद्र से येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि मध्य और दक्षिणी झारखंड के जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रह सकता है.

Advertisement
Jharkhand Weather: झारखंड में कोहरे को लेकर जारी किया गया येलो अलर्ट, चार डिग्री तक गिर सकता है तापमानJharkhand Weather

झारखंड में एक बार फिर कड़ाके की ठंड लोगों को परेशान करनेवाली है. आने वाले कुछ दिनों मे झारखंड के कई जिलों के तापमान में चार से पांच डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है. हालांकि वर्तमान में चल रहे पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा असर झारखंड में नहीं पड़ेगा. इसलिए यहां मौसम सूखा ही रहने वाला है. पर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 10  जनवरी तक राज्य के विभिन्न जिलों में बादल छाए रहेंगे. हालांकि अभी कहीं भी बारिश के आसार नहीं है. 10 जनवरी के बाद जब बादल हटेंगे तब रांची समेत आस-पास के जिलों में तापमान में एक बार गिरावट देखी जा सकती है. न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक कम हो सकता है. 

वहीं कोहरे को लेकर भी मौसम विज्ञान केंद्र से येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि मध्य और दक्षिणी झारखंड के जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रह सकता है. हालांकि आज रांची में सुबह की शुरुआत साफ आसमान के साथ हुई. यहां तीन दिनों तक लगातार सुबह में जबरदस्त कोहरा देखने के लिए मिल रहा था. आज कोहरे में कमी आने के बाद सुबह के वक्त ठंड बढ़ गई है. हालांकि फिलहाल राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री रह रहा है, पर उम्मीद की जा रही है कि अगले चार दिनों तक यह 10 डिग्री से नीचे रहेगा. 

ये भी पढ़ेंः ओडिशा के इन जिलों में धान की तैयारी शुरू कर दें किसान, आलू और टमाटर की फसलों का रखें खास ध्यान

सुबह के वक्त छाया रहेगा कोहरा

मौसम विभाग का कहना है कि 10 जनवरी को रांची में बादल छाए रहेंगे इसलिए न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक जा सकता है. जबकि अधिकतम तापमान 24-25 डिग्री तक हो सकता है. पिछले 24 घंटे के तापमान की बात करें तो सबसे अधिकतम तापमान जमशेदपुर में 26.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान रांची में 12.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. रांची के लिए एक सप्ताह का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम केंद्र ने बताया है कि सुबह के वक्त हल्का कोहरा देखने के लिए मिल सकता है. आम तौर पर आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा.

ये भी पढ़ेंः  शीतलहर में पशुओं को अधिक खाना खिलाना जरूरी, ठंड से बचाने के लिए अपनाएं ये 10 उपाय

किसानों के लिए सलाह

वहीं कोहरे और ठंड के बीच किसानों को अपने फसलों पर खास ध्यान देने के लिए सलाह जारी किया गया है. हालांकि पिछले दिनों लगातार कोहरे और ठंड की वजह से कुछ किसानों को नुकसान हुआ है. इससे बचने के लिए किसानों के लिए जारी सलाह नें कहा गया है कि अपने फसलों और सब्जियों को कम तापमान और सूखे मौसम के तनाव के बचाने के लिए सुबह के वक्त हल्की सिंचाई करें और खेत में नमी बनाए रखें, साथ ही खेत के चारों तरफ रात के वक्त खर-पतवार या पत्तों को जालकर धुआं करें इससे फसलों को पाला मारने से बचाया जा सकता है. 

 

POST A COMMENT