जिसे सुनाई नहीं देता, बोलना नहीं आता... अब नौजवानों के लिए मिसाल बना किसान का बेटा

जिसे सुनाई नहीं देता, बोलना नहीं आता... अब नौजवानों के लिए मिसाल बना किसान का बेटा

पंजाब के फ़रीदकोट जिले एक ना सुनने और बोलने वाले लड़के ने अपनी कला से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है. जसकरण सिंह खूबसूरत पेंटिंग के साथ-साथ नोजवानों का टैटू बना कर अपना रोजगार चला रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं किसान के बेटे की सफलता की कहानी.

Advertisement
जिसे सुनाई नहीं देता, बोलना नहीं आता... अब नौजवानों के लिए मिसाल बना किसान का बेटानौजवानों के लिए मिसाल बना किसान का बेटा

पंजाब के फ़रीदकोट जिले से कामयाबी का एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल, फ़रीदकोट के छोटे से गांव चहल के एक छोटे किसान का इकलौता बेटा जो जन्म से ना सुन सकता है ना बोल सकता है लेकिन उसकी हुनर की गवाह इसकी बनाई तस्वीरें खुद बोलती है. किसान के बेटे का नाम जसकरण सिंह है जो 12वीं पास है और 25 साल का है, जिसके पिता एक साधारण किसान हैं. जसकरण सिंह खूबसूरत पेंटिंग के साथ-साथ नौजवानों का टैटू बना कर अपना रोजगार चला रहा है. जसकरण से टैटू बनवाने सिर्फ फ़रीदकोट ही नहीं बल्कि पंजाब के अन्य जिलों से भी नोजवान टैटू बनवाने आ रहे है. नशे से और विदेश जाने की चकाचौंध से दूर जसकरण अपनी किस्मत खुद बना रहा है. साथ ही वो अपने देश और राज्य में रह कर कामयाब हो रहा है. इसलिए पंजाब में इस नौजवान की चर्चा दूर-दूर तक हो रही है.

क्या-क्या बना चुका है किसान का बेटा 

जसकरण धार्मिक स्थानों और राज्य के नेताओं से लेकर स्पाइडर मैन और बॉलीवुड के अदाकारों की पेंटिंग बनाकर खूब चर्चा में है. खास बात यह है कि जसकरण को लोग बड़ी-बड़ी शादियों में बुला कर अपना पोर्ट्रेट पेंटिंग बनवाने के लिए मुंह मांगे पैसे देते हैं. जसकरण के पिता ने कहा है कि सरकार से कोई मदत नहीं मिली, लेकिन अपने दम पर बेटा कामयाब हो रहा है. जसकरण को देख कर उन नौजवानों में कुछ करने की ललक पैदा होगी जो बेरोजगार हैं और जो किसी ना किसी कारण से शरीर के अपंगता से जूझ रहे हैं, उनके लिए जसकरण एक प्रेरणा है.

विधायक और स्पीकर कर चुके हैं सम्मानित

जसकरण के पिता निर्मल सिंह ने बताया कि वो जन्म से ही सुन और बोल नहीं सकता. ये उनका इकलौता बेटा है और पढ़ाई में भी अव्वल है. उन्होंने बताया कि 12वीं पास करने के बाद घर कि जिम्मेदारी के साथ-साथ खुद काम भी कर रहा है. वो विदेश भी नहीं जाना चाहता और यहीं रह कर अपना काम करना चाहता है. उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार ने भी कोई सहायता नहीं की है. जसकरण ने इलाके के विधायक और पंजाब सरकार के स्पीकर कुलतार सिंह सांधवां का फोटो बना कर दिया था, जिसके लिए उन्होंने इसे सम्मानित भी किया था. उन्होंने कहा कि हमने तो अपने बेटे को भगवान की मर्जी समझ के बैठे थे मगर इसके जज्बे ने हमे भी उत्साहित किया. हमें गर्व है कि हमारा बेटा गलत संगत और नशे से दूर रहकर अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है और परिवार का सहारा बन रहा है.

कई नामी चेहरों की तस्वीरें बना चुका है जसकरण

वहीं, जसकरण सिंह के चचेरे भाई गुरभेज सिंह ने बताया कि जसकरण बोल नहीं सकता सुन नहीं सकता मगर इसमें हुनर की कोई कमी नहीं है. यह टैटू बहुत खूबसूरत बना लेता है साथ ही पेंटिंग भी बहुत अछी बनता है. मगर अकेला होने के कारण आगे नहीं बढ़ रहा था तो इसे मैंने अपने साथ दुकान में बैठा लिया और उसके बाद जैसे-जैसे लोगों को पता चला लोग आते रहे. खास बात यह है कि यह खाली नहीं बैठा कुछ ना कुछ करता रहा. इसने अभी तक कई नामी चेहरों की तस्वीरे बनाई हैं. ऐसे बच्चों को सरकार अपनाएं और मदत करे.

पूरी साफ-सफाई से काम करता है जसकरण

जसप्रीत सिंह जो पास के गांव से टैटू बनवाने आए थे उन्होंने कहा कि मैंने जसकरण से टैटू बनवाया है. उसने बहुत खूबसूरत टैटू बनाया है. वो पूरी साफ-सफाई से काम करता है. ये लड़का ना सुनता है ना बोल सकता है मगर काम में सफाई बहुत है और मन से काम करता है. उन्होंने कहा कि मैं लोगों से यही अपील करता हुं के ऐसे बच्चों को मौका दें ताकि ऐसे बच्चे अपने आप को असहाय ना महसूस कर सकें. 

POST A COMMENT