Millet: आंध्र प्रदेश के किसान ने अच्छी नौकरी छोड़ शुरू की मोटे अनाजों की खेती, पीएम मोदी ने किया जिक्र

Millet: आंध्र प्रदेश के किसान ने अच्छी नौकरी छोड़ शुरू की मोटे अनाजों की खेती, पीएम मोदी ने किया जिक्र

पिछले कुछ समय से देश के किसानों का मोटे अनाजों की खेती की ओर झुकाव बढ़ा है. ऐसे ही आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले के रहने वाले एक किसान के.वीं रामा सुब्बा रेड्डी हैं जोकि अच्छे पद पर नौकरी करते थे. उन्होंने नौकरी छोड़ मोटे अनाजों की खेती शुरू की है. किसान के.वीं रामा सुब्बा रेड्डी का आज पीएम मोदी ने मन की बात में जिक्र किया है.

Advertisement
Millet: आंध्र प्रदेश के किसान ने अच्छी नौकरी छोड़ शुरू की मोटे अनाजों की खेती, पीएम मोदी ने किया जिक्र AP के किसान ने नौकरी छोड़ शुरू की मोटे अनाजों की खेती, फोटो freepik

आजकल देशभर में मोटे अनाजों की खेती और उपयोग को बढ़ावा देने का काम चल रहा है. भारत के प्रस्ताव पर साल 2023 को मिलेट्स ऑफ द ईयर घोषित किया गया है. वहीं भारत के प्रस्ताव पर 72 देशों ने समर्थन दिया है. दुनियाभर में मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम में किसान बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. देश के किसानों का भी मोटे अनाजों की खेती की ओर झुकाव तेजी से बढ़ा है. ऐसे ही आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले के रहने वाले एक किसान के.वीं रामा सुब्बा रेड्डी हैं जो कि अच्छे पद पर नौकरी करते थे. उन्होंने नौकरी छोड़ मोटे अनाजों की खेती शुरू की है. किसान के.वीं रामा सुब्बा रेड्डी का आज पीएम मोदी ने मन की बात में जिक्र किया है. वहीं केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी किसान के बारे में ट्वीट किया है. ऐसे में आइए जानते हैं उनके सफलता की कहानी. 

ये भी पढ़ें PMMSY: जल्द बनवा लें यह क्रेडिट कार्ड, कम ब्याज पर मिलेगा तीन लाख का लोन

नौकरी छोड़ शुरू की खेती 

हमारे देश में ऐसे बहुत से उदाहरण हैं जो अच्छे खासे पद को छोड़कर खेती से जुड़ते हैं. उन्हीं में से एक हैं आंध्र प्रदेश के किसान के.वीं रामा सुब्बा रेड्डी, जिन्होंने नौकरी छोड़कर मोटे अनाजों की खेती शुरू की. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने इस किसान की सराहना करते हुए उनकी सफलता की कहानी को ट्वीट कर बताया है. उन्होंने लिखा कि मां के हाथों से बने मोटे अनाजों के पकवानों का स्वाद उन्हें इतना अच्छा लगा कि उन्होंने खुद अपनी अच्छी सैलरी वाली नौकरी छोड़ कर इन अनाजों की खेती शुरू कर दी. इसके अलावा उन्होंने गांव में ही बाजरे प्रोसेसिंग यूनिट की शुरुआत कर दी है. 

मोटे अनाजों को दिया जा रहा है बढ़ावा

भारत ही नहीं दुनियाभर में मोटे अनाजों की खेती को बढ़ावा देने का प्रयास जोरों पर है. कहीं किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं, तो कहीं इन अनाजों की बुआई पर किसानों को खास प्रोत्साहन मिल रहा है. वहीं दुनियाभर में मोटे अनाजों की सप्लाई करने में भी भारत का विशेष योगदान है. 

POST A COMMENT