
टमाटर के बढ़ते दाम से हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के किसान मालामाल हुए हैं. जिला के मिनी पंजाब कहे जाने वाले बल्ह में किसान जयराम ने करोड़ों कमाए हैं तो कईयों ने लाखों रुपये में कमाई की है. हालांकि कहीं-कहीं भारी बारिश से टमाटर की खेती को नुकसान भी हुआ है. यहां बारिश की वजह से भारी संख्या में टमाटर सड़े भी हैं. लेकिन कुल मिलाकर फसल अच्छी रही है. किसानों का कहना है कि अब तक की जिंदगी में पहली बार टमाटर के उन्हें इतने अच्छे रेट मिले हैं.
देश में जब टमाटर का संकट पैदा हुआ तो हिमाचल का टमाटर हर जगह बिका. देशभर में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं. ऐसे में किसान ने खूब लाभ कमाया. मंडी जिला की बल्हघाटी के ढाबण गांव के 67 वर्षीय किसान जयराम सैनी पिछले 52 साल से टमाटर की खेती कर रहे हैं, लेकिन आजतक उन्हें कभी इतना मुनाफा नहीं है. जयराम सैनी पढ़े लिखे किसान हैं. उन्होंने पोलिटिकल साइंस में एमए की है.
जयराम अबतक टमाटर के 8000 से ज्यादा क्रेट बेच चुके हैं जिससे वे एक करोड़ 10 लाख रुपये कमा चुके हैं. किसान जयराम ने बताया कि उन्होंने इस बार 60 बीघा जमीन में टमाटर का बीज बोया था. उनकी कुछ फसल बर्बाद भी हो गई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ है. लाखों रुपये का खर्चा हुआ लेकिन विभाग के कर्मचारियों और तकनीक के सहयोग से उन्होंने अच्छी फसल तैयार की.
ये भी पढ़ें: अब सिर्फ 70 रुपये प्रति किलो पर ही मिलेगा टमाटर, महंगाई पर वार करने के लिए सरकार का बड़ा फैसला
जयराम ने बताया कि पिछले साल उन्हेंने टमाटर के 10 हजार क्रेट बेचे थे. लेकिन उन्हें सिर्फ 60 लाख रुपये आमदनी हुई थी. वहीं इस बार सिर्फ आठ हजार क्रेट बेचने पर ही वो करोड़पति बन गए. जयराम ने बताया कि वो करीब 60 बीघा भूमि में टमाटर की खेती करते हैं. उनका छोटा बेटा भी पिता का हाथ बंटाता है. जयराम अच्छी गुणवत्ता वाला टमाटर ही उगाते हैं. उनका कहना है कि अगर उनकी फसल बीमारी से खराब नहीं होती तो वे टमाटर के 12 हजार क्रेट बेच सकते थे. जयराम अभी टमाटर के 500 और क्रेट बेचने वाले हैं.
किसान जयराम ने कहा कि अगर मेहनत से काम किया जाए तो किसान क्या नहीं कर सकता. कृषि की नई तकनीकों से भी अपडेट रहना चाहिए. उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे खेती की ओर अधिक ध्यान देंगे तो वे भी अच्छा आर्थिक लाभ कमा सकते हैं. नौकरियों के पीछ भागने वाले युवाओं को खेती की तरफ अपना रुख करना चाहिए. किसान ने बताया कि टमाटर की खेती के बाद वे गोभी, धनिया, पालक जैसी सब्जियां लगाएंगे.
हालांकि सभी किसान जयराम की तरह खुशनसीब नहीं हैं जिन्हें टमाटर से भरपूर कमाई हुई है. कुछ किसानों को नुकसान भी हुआ है. बल्ह के किसान ज्ञान का कहना है कि वे 26 सौ क्रेट टमाटर की निकाल चुके हैं, लेकिन 3000 क्रेट के करीब टमाटर खराब भी हुआ और नदी में भी बहा. हालांकि टमाटर के दाम बढ़ने से इस बार वे 25 से 30 लाख रुपये कमा चुके हैं जिससे वे पिछले तीन साल का कर्जा अब असानी से चुका सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Tomato Price: लाल टमाटर ने किया मालामाल, किसान हर रोज कमा रहा 10 लाख रुपये
किसान ज्ञान सिंह ने कहा, 15 से 16 लाख टमाटर की खेती का खर्चा है. 2200 रुपये की एक क्रेट उनकी बिकी लेकिन शुरुआत में 100, 200 रुपये में भी टमाटर बिका. किसान ज्ञान का कहना है कि 35 सालों में उन्होंने पहली बार टमाटर का इतना रेट देखा. टमाटर की खेती के लिए वे पिछले छह महीनों से खेतों में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस साल तो मुनाफा अच्छा रहा लेकिन अगले साल क्या होगा ये तो आने वाला समय ही बता सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today