लाल किले की मेहमान बनीं यूपी की 14 लखपति दीदियां, पढ़ें इनके हौसले की कहानी

लाल किले की मेहमान बनीं यूपी की 14 लखपति दीदियां, पढ़ें इनके हौसले की कहानी

Independence Day 2025: मिशन निदेशक दीपा रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की महिलाएं आर्थिक, सामाजिक और मानसिक रूप से सशक्त हो रही हैं. लखपति दीदी अभियान ने गरीब ग्रामीण महिलाओं को सशक्त उद्यमी बनने का मार्ग दिखाया है. 

Advertisement
लाल किले की मेहमान बनीं यूपी की 14 लखपति दीदियां, पढ़ें इनके हौसले की कहानीस्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्तर प्रदेश की स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं उत्साहित (सांकेतिक तस्वीर)

79वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश भर में जश्न का माहौल है. इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण समारोह में उत्तर प्रदेश की 14 लखपति दीदियां विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हो रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनी इन महिलाओं को केंद्र सरकार की ओर से विशेष सम्मान दिया जाएगा. देशभर से आ रही 700 से अधिक महिलाओं में सर्वाधिक प्रतिनिधित्व उत्तर प्रदेश का रहेगा. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इन सभी लखपति दीदियों की मेजबानी करेंगे. ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था रक्षा मंत्रालय की तरफ से की जा रही है. स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की टीम के साथ यूपी से दो विशेष प्रतिनिधि भी दिल्ली जाएंगे.

घर पर घरेलू उत्पाद तैयार कर बनीं लखपति

मिशन निदेशक दीपा रंजन ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ की सोच और योजनाओं के परिणामस्वरूप आज उत्तर प्रदेश की लाखों महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनी हैं. ये महिलाएं घर पर ही घी, अचार, पापड़, नमकीन के उद्यम स्थापित करते हुए अन्य घरेलू उत्पाद तैयार कर न केवल अपना बल्कि अन्य महिलाओं का भी जीवन संवार रही हैं. इन्हीं प्रेरणादायक महिलाओं में से चयनित 14 लखपति दीदियां 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व पर दिल्ली में लाल किले पर होने वाले समारोह की साक्षी बनेंगी.

स्वतंत्रता दिवस को लेकर महिलाओं में उत्साह

स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं में खासा उत्साह है. प्रत्येक लखपति दीदी को उनके पति या किसी एक सहयोगी के साथ दिल्ली भेजा जाएगा. रक्षा मंत्रालय की ओर से ठहरने और भोजन की पूरी व्यवस्था की जाएगी. इन बहनों की मेजबानी स्वयं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे.

यूपी से दो विशेष प्रतिनिधि भी होंगे शामिल

इन महिलाओं के साथ उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दो विशेष प्रतिनिधि भी दिल्ली जाएंगे, जो वहां इनका मार्गदर्शन और सहयोग करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इनकी सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ से इन सभी को रवाना किया है. यह अवसर न केवल सम्मान का प्रतीक है, बल्कि ग्रामीण महिलाओं के आत्मबल और मेहनत की खुली पहचान भी है.

गांवों में बदलाव की लिख रहीं नई इबारत

मिशन निदेशक दीपा रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की महिलाएं आर्थिक, सामाजिक और मानसिक रूप से सशक्त हो रही हैं. लखपति दीदी अभियान ने गरीब ग्रामीण महिलाओं को सशक्त उद्यमी बनने का मार्ग दिखाया है. आज वे लाखों में कमा रही हैं और गांवों में बदलाव की नई इबारत लिख रही हैं.

ये भी पढ़ें

यूपी में 15 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम? इन जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी, जानें IMD का ताजा अपडेट

अंग्रेज क्यों करवाते थे किसानों से नील की खेती? जानिए इतिहास का एक क्रूर किस्सा!

Independence Day: लाल किले पर विशेष अतिथि बनेंगी ये दो लखपति दीदी, पशुपालन में किया बड़ा नाम

POST A COMMENT