Jal Jeevan Mission : यूपी के गांवों में 84 फीसदी घर तक नल से जल पहुंचाने का योगी सरकार का दावा

Jal Jeevan Mission : यूपी के गांवों में 84 फीसदी घर तक नल से जल पहुंचाने का योगी सरकार का दावा

केंद्र की Modi Govt ने जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों सहित देश के सभी परिवारों को नल से पेयजल मुहैया कराने की मुहिम चलाई है. इसके तहत यूपी में Yogi Govt ने पानी की कमी से जूझ रहे विंध्य बुंदेलखंड सहित प्रदेश के लगभग सभी ग्रामीण इलाकों में हर घर को Tap Water पहुंचाने का दावा किया है.

Advertisement
Jal Jeevan Mission : यूपी के गांवों में 84 फीसदी घर तक नल से जल पहुंचाने का योगी सरकार का दावापेयजल आपूर्ति के उपायों का बुंदेलखंड में जायजा लेते यूपी सरकार के अध‍िकारी (फाइल फोटो)

यूपी में जल जीवन मिशन को कामयाब बनाने के लिए योगी सरकार पिछले 3 सालों से युद्ध स्तर पर काम कर रही है. सरकार का दावा है कि इस मुहिम की कामयाबी के परिणामस्वरूप ही पूरे प्रदेश में लगभग सभी ग्रामीण परिवारों को नल से साफ पानी मिलने लगा है. इतना ही नहीं, यूपी में इस मुहिम को कामयाब बना कर Water Crisis को दूर करने के प्रयासों की केंद्र सरकार ने भी तारीफ की है. योगी सरकार ने इस उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा है कि यूपी में अन्य राज्यों की तुलना में सबसे किफायती खर्च में हर घर तक नल से जल पहुंचाया गया है. इसकी लागत लगभग 59 हजार रुपये में प्रति घर रही है. इस प्रकार Jal Jeevan Mission में यूपी, अन्य राज्यों के लिए Role Model बनकर उभरा है. इसके साथ ही पानी की सबसे ज्यादा समस्या वाले विंध्य बुंदेलखंड क्षेत्र के 90 फीसदी से अधिक गांवों में स्वच्छ पेयजल पहुंचने लगा है.

जल जीवन मिशन में यूपी अव्वल

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यूपी में हर घर तक नल का कनेक्शन देने में योगी सरकार अन्य राज्यों से बहुत आगे है. आंकड़ों के हवाले से सरकार द्वारा बताया गया कि हर घर नल और नल से जल पहुंचाने में एक तरफ यूपी पहले पायदान पर है, वहीं हर घर को Tap water Connection से लैस करने में यूपी का खर्च अन्य राज्यों की अपेक्षा किफायती भी है.

ये भी पढ़ें, Climate Change : जलवायु परिवर्तन से पड़ने लगा है जल चक्र पर भी असर, अब पानी की कमी से होगा विस्थापन

इसके अलावा यूपी में 80 फीसदी से अधिक Solar Based Schemes ने भी लागत को कम करने में अहम भूमिका निभाई है. इस काम में Solar Energy का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किए जाने के कारण इस परियोजना की लागत और Maintenance Cost भी बहुत कम आई है.

सबसे सस्ता पानी मिलेगा यूपी वालों को

यूपी में सरकार ने इस परियोजना के तहत निकट भविष्य में सबसे सस्ते पानी की आपूर्ति के लिए कार्ययोजना बना ली है. इसमें 80 फीसदी सोलर आधारित स्कीम का दायरा बढ़ाकर Water Supply की लागत को कम करके रखने का लक्ष्य तय किया गया है. इससे बिजली का खर्च निरंतर कम होता जाएगा.

वर्तमान में उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल और जल पहुंचाने के लिए लगभग 32930 Solar Based Schemes चल रही हैं. इसमें शामिल 40591 योजनाओं को बिजली से चलाया जा रहा है. सोलर परियोजना से राज्य के 2 करोड़ 23 लाख 66 हजार 237 परिवारों तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो रही है. जबकि बिजली से चल रही योजनाओं में 36 लाख 65 हजार 80 परिवारों को पानी मुहैया कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें, Kharif Crops : यूपी में दलहन और तिलहन की उपज बढ़ाने पर योगी सरकार का जोर, बुआई का रकबा बढ़ा

जल संकट से मुक्त हुए विंध्य बुंदेलखंड इलाके

सरकार का दावा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के विंध्य और बुंदेलखंड इलाकों में इस वर्ष प्राथमिकता के साथ पानी पहुंचाया गया है. इसी के फलस्वरूप विंध्य बुंदेलखंड में लगभग 98 फीसद इलाकों में नल के कनेक्शन दिए जाने के साथ ही हर घर में जल पहुंचाया जा सका है. यही वजह है कि विंध्य बुंदेलखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इस साल पानी की किल्लत नहीं हुई.

सरकार के आंकड़ों के मुताबिक जल जीवन मिशन के तहत यूपी में नल के कनेक्शन से लैस होने वाले परिवारों की संख्या 2.60 करोड़ से ज्यादा हाे गई है. वहीं राज्य में कनेक्शन की लागत 59,706 रुपये प्रति परिवार आई है. जबकि महाराष्ट्र में इस मुहिम के तहत नल के कनेक्शन की संख्या 98 लाख 27 हजार 937 और प्रति परिवार कनेक्शन की लागत 62,601 रुपये आई है.

एमपी में जल जीवन मिशन के तहत 98 लाख 27 हजार 551 नल के कनेक्शन दिए गए हैं और कनेक्शन की लागत 75,117 रुपये प्रति परिवार आई है. राजस्थान में इस मिशन के तहत 95 लाख 21 हजार 118 नल के कनेक्शन दिए गए हैं. जबकि इन कनेक्शन की लागत 87,489 रुपये प्रति परिवार आई है.

POST A COMMENT