Rural Development: यूपी के गांवों में बढ़ेंगी खेल सुविधाएं, मिनी स्टेडियम और बहुद्देशीय हॉल से लैस होंगे गांव

Rural Development: यूपी के गांवों में बढ़ेंगी खेल सुविधाएं, मिनी स्टेडियम और बहुद्देशीय हॉल से लैस होंगे गांव

यूपी में योगी सरकार ने ग्रामीण विकास का दायरा बढ़ाते हुए राज्य के सभी गांवों को Mini Stadium और Multipurpose Hall सहित अन्य जरूरी खेल सुविधाओं से लैस करने का फैसला किया है. इसके लिए राज्य सरकार ने यूपी के गांवों में खेल सुविधाओं का विकास करने के लिए केंद्र सरकार की Khelo India Scheme को माध्यम बनाया है.

Advertisement
Rural Development: यूपी के गांवों में बढ़ेंगी खेल सुविधाएं, मिनी स्टेडियम और बहुद्देशीय हॉल से लैस होंगे गांवयूपी के गांवों में स्टेडियम और ओपन जिम के बाद अब अन्य खेल सुविधाएं मुहैया होंगी, फोटो: यूपी सरकार

यूपी में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा प्रदेश के कुछ गांवों में स्टेडियम, ओपन जिम और सैरगाह जैसी शहरी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. इसका मकसद गांंवो में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को उभारने का मौका देना है. इस प्रयोग के बेहतर परिणाम मिलने के बाद अब योगी सरकार ने राज्य के अन्य गांवों में भी केंद्र सरकार की मदद से खेल सुविधाएं मुहैया कराने के लिए खेलो इंडिया योजना के तहत 62.38 करोड़ रुपये के 7 प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने का फैसला किया है. खेल एवं युवा कल्याण विभाग की निगरानी समिति की बैठक में इस फैसले को मंजूरी देते हुए ग्रामीण अंचलों में Mini Stadium और Multipurpose Hall का निर्माण कराने का रास्ता साफ किया गया है. इससे यूपी के 5 जनपदों के 7 गांवों में इन खेल सुविधाओं का विकास किया जाएगा.

इन जिलों में बनेंगे मिनी स्टेडियम

खेल एवं युवा कल्याण मामलों के विभाग में अपर मुख्य सचिव डॉ नवनीत सहगल की अध्यक्षता में खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत गठित राज्य स्तरीय निगरानी समिति की बैठक में कुल 7 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि यूपी सरकार ने 62.38 करोड़ रुपये की लागत वाले इन प्रस्तावों को केंद्र सरकार के पास अनुमोदन के लिए भेजने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें, SRLM : यूपी के 1.18 करोड़ परिवार राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बनेंगे सशक्त

अन्य जनपदों से भी मांगे गए प्रस्ताव

डॉ सहगल ने बताया कि इन 5 जिलों के अलावा प्रदेश के अन्य जनपदों के जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वे भी यथाशीघ्र अपने जिलों के गांवों में स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव शासन को उपलब्ध करायें. उन्होंने बताया कि अभी जिन जिलों के प्रस्ताव केंद्र सरकार के समक्ष भेजने के लिए मंजूर हुए हैं उनमें निर्माण की लागत का निर्धारण कर लिया गया है. इसकी प्रस्तावित कार्ययोजना के तहत बागपत के छपरौली गांव में 2.64 करोड़ रुपये की लागत से Multipurpose Hall बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें, Solar fencing: सोलर फेंसिंग के 12 बोल्ट के झटके से अब सुरक्षित होगी फसल,खेत में नहीं आयेंगे छुट्टा जानवर 

इसके अलावा सहानपुर जिले के नकुड़ ब्लाॅक में 14.21 करोड़ रुपये की लागत से Mini Stadium तथा पुवांरका गांव में 5.64 करोड़ रुपये की लागत से बहुद्देशीय हॉल का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है. इसी प्रकार आगरा के एत्मादपुर में 20.18 करोड़ रुपये की लागत से इनडोर खेल सुविधाओं वाला बहुद्देशीय हॉल, कुशीनगर के मोतीचक गांव में 9.28 करोड़ रुपये की लागत से मिनी स्टेडियम, प्रतापगढ़ के कुण्डा में 5.34 करोड़ रुपये की लागतसे और मानधाता में 5.36 करोड़ रुपये की लागत से बहुद्देशीय हाॅल बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.

POST A COMMENT