गुड़ की यूनिट लगाने पर ये सरकार दे रही बंपर सब्सिडी, इस तारीख तक कर लें आवेदन

गुड़ की यूनिट लगाने पर ये सरकार दे रही बंपर सब्सिडी, इस तारीख तक कर लें आवेदन

गुड़ उत्पादन को बढ़ावा देने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से ये राज्य सरकार राज्य गुड़ उद्योग प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत  गुड़ यूनिट लगाने पर बंपर सब्सिडी दे रही है.  

Advertisement
गुड़ की यूनिट लगाने पर ये सरकार दे रही बंपर सब्सिडी, इस तारीख तक कर लें आवेदनगुड़ यूनिट लगाने पर सब्सिडी

बिहार सरकार ने राज्य के किसानों और निवेशकों के लिए सुनहरा मौका पेश किया है. दरअसल, प्रदेश में गुड़ उत्पादन को बढ़ावा देने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से सरकार ने बिहार राज्य गुड़ उद्योग प्रोत्साहन कार्यक्रम चला रही है, जिसके लिए गुड़ उत्पादन यूनिट लगाने के लिए गन्ना उद्योग विभाग में ऑनलाइन आवेदन 25 जनवरी तक जमा होंगे.अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, आज ही आवेदन कर सकते हैं.

गुड़ उद्योग प्रोत्साहन कार्यक्रम 

ज्ञात हो कि राज्य में गन्ना की खेती करने के साथ ही चीनी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की कई योजनाएं चल रही है, जिसमें गन्ना की खेती करने के लिए किसानों को सब्सिडी दिए जा रहे हैं. इसी प्रकार राज्य सरकार ने गुड़ उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बिहार राज्य गुड़ उद्योग प्रोत्साहन कार्यक्रम शुरू की है. इसमें गुड़ उत्पादन यूनिट लगाने के लिए गन्ना किसानों और निवेशकों को छह लाख से लेकर 1 करोड़ तक का सब्सिडी दिया जा रहा है.  

आवेदन के लिए बचे हैं बस दो दिन

इसके लिए गन्ना उद्योग विभाग ने सप्तम चरण में 25 दिसंबर 2025 तक ही ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि निर्धारित किया था. इसके बाद इस तिथि को 25 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. विभाग के अनुसार अलग-अलग पेराई क्षमता वाली गुड़ उत्पादन यूनिट को पूंजी की लागत का 50 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है.

गुड़ यूनिट पर इतनी मिलेगी सब्सिडी

सरकार ने क्षमता के अनुसार, सब्सिडी की चार श्रेणियां बनाई हैं. जिसमें 5 से 20 टन प्रतिदिन क्षमता वाली इकाई पर अधिकतम 6 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी,  21 से 40 टन प्रतिदिन की क्षमता पर अधिकतम 15 लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जाएगी. वहीं, 41 से 60 टन प्रतिदिन की क्षमता पर 45 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी. इसी तरह 60 टन प्रतिदिन से अधिक की क्षमता वाली यूनिट लगाने पर सरकार अधिकतम 1 करोड़ रुपये तक की भारी सब्सिडी देगी.  

किसान ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए आपको गन्ना उद्योग विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (ccs.bihar.gov.in) पर जाना होगा. अगर आपको आवेदन करने में कोई परेशानी हो रही है या योजना से जुड़ी अधिक जानकारी चाहिए, तो आप अपने जिले के गन्ना अधिकारी (District Sugarcane Officer) या सहायक निदेशक से संपर्क कर सकते हैं. 

POST A COMMENT