
यूपी सरकार ने ग्रामीण इलाकों में बने अमृत सरोवरों पर सेल्फी प्वाइंट बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. दरअसल, यूपी के उपमुख्यमंत्री और ग्राम्य विकास मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय समीक्षा बैठक में गांव वालों को सुझाव दिया है कि वे आगामी 22 अप्रैल को अनूठे अंदाज में 'विश्व पृथ्वी दिवस' मना सकते हैं. इसके लिए वे अपने गांव के अमृत सरोवर को बेहतर बनाए रखने का संकल्प लें और इस संकल्प को दुनिया के सामने प्रकट करने के लिए अमृत सरोवर पर सेल्फी के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा करें.
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार द्वारा सभी राज्यों में ग्रामीण इलाकों का जलस्तर बेहतर करने के लिए गांवों में अमृत सरोवर बनाने की योजना चल रही है. इसके तहत गांव के पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार करने के अलावा नए तालाब भी बनाए जा रहे हैं. इन्हें 'अमृत सरोवर' नाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें, UP: गन्ना किसानों के लिए जरूरी खबर, कल से शुरू होगा गन्ना उपज का सर्वे, पूरी कर लें तैयारी
मौर्य ने निर्देश दिया है कि 22 अप्रैल से पहले प्रदेश के सभी अमृत सरोवरों पर सेल्फी प्वाइंट बना दिए जाएं. इससे पृथ्वी दिवस के दिन गांव वाले अपने गांव के सरोवर को जल संरक्षण के सबूत के रूप में दुनिया को दिखाने के लिए सेल्फी लेकर सोशल मीडिया के मार्फत साझा कर सकें. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से अमृत सरोवरों को हरा भरा बनाकर ग्रामीण पर्यटन केन्द्र के रूप में भी विकसित करने को कहा है.
अधिकांश गांवों में अमृत सरोवरों के आसपास ही खेल के मैदान और ओपेन जिम भी बनाए गए हैं. मौर्य ने कहा कि पृथ्वी दिवस के बाद भी गांव के पर्यटन केन्द्र के रूप में अमृत सरोवरों को विकसित करना आसान होगा. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर गांवों में बने अमृत सरोवरों की सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर साझा करने से गांव की लोकप्रियता भी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें, Good News: 72 लाख किसानों को सौगात, अब सरकार भरेगी फसल बीमा का पूरा प्रीमियम
मौर्य ने विभाग को पृथ्वी दिवस के मद्देनजर सभी अमृत सरोवरों की चेक लिस्ट बनाकर उनका निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने अमृत सरोवरों के रखरखाव के लिए उचित कार्रवाई करने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि इन्हें गांव का पर्यटन केन्द्र बनाने के लिए सरोवरों की नियमित सफाई करना और वृक्षों का रखरखाव करना जरूरी है. उन्होंने बारिश से पहले अमृत सरोवरों पर जरूरत के मुताबिक वृक्षारोपण करने को भी कहा है.
केन्द्र सरकार के सहयोग से चल रही अमृत सरोवर परियोजना के तहत यूपी के गांवों में अब तक 10 हजार अमृत सरोवर बनाए जा चुके हैं. अमृत सरोवर बनाने के मामले में यूपी, देश में पहले स्थान पर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में जितनी ज्यादा संख्या में जलाशय बनेंगे, जल संरक्षण के उपायों को उतनी ही ज्यादा गति मिलेगी. मौर्य ने गांवा वालों से भी अपील की है कि वे अपने गांव के अमृत सरोवर को संवारने में भरपूर सहयोग करें.
ये भी पढ़ें, Video- आलू के दाम में इजाफा, बिक्री कम होने से परेशान व्यापारी
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today